लघाडोल पुलिस ने बलकुदरी नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

लघाडोल पुलिस ने बलकुदरी नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ लॉकडाउन के दौरान कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रही लघाडोल पुलिस ने बलकुदरी नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर इसे परिवहन करने के आरोप में ग्राम अमरईखोह के पास नदी के तट पर रेत लदे ट्रैक्टर को जप्त किया।जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान लघाडोल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बलकुदरी नदी से ट्रैक्टर द्वारा रेत चोरी कर अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक उदय करिहार ने टीम गठित कर ग्राम अमरईखोह के समीप रेत से लदे महिन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक MP 66A 0398 को रेत लोड कर जाते देखा। बताया जाता है कि पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक डाला ऊपर कर रेत गिराते हुए भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रेक्टर चालक से उक्त बालू परिवहन के कागजात मांगे तथा रेत परिवहन के कोई संबंधित कागजात नहीं मिलने पर ट्रैक्टर को जप्त किया गया।इस बावत चालक अरुण कुमार जयसवाल पिता शंखलाल जायसवाल ने बताया कि उसने अपने निजी लाभ के लिए नदी से रेत चोरी कर ट्राली में लोड किया था। वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए गिरफ्तार करना उचित ना होने पर चालक अरुण कुमार जायसवाल पिता शंकरलाल जयसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मझोलीपाठ थाना लघाडोल को धारा 41(1) जा फौ का नोटिस तामिल कर छोड़ दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक उदय चंद्र करिहार के साथ सहायक उपनिरीक्षक कमलेश  प्रजापति, आरक्षक पुष्पराज सिंह, राम नरेश गुर्जर, नीरज सिंह, दिलेन्द्र यादव, राहुल खजुरिया तथा चालक धर्मेंद्र जमरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image