तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल की हवा मे उड़ी परखच्चे मोटरसाइकिल सवार की हालत बनी गंभीर
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश 03/05/2021 सोमवार को बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर 3 बजे के करीब हिंडालको कंपनी से पहले फोरलाइन पुल के पास बरहवाटोला निवासी रोहित बसोर उर्फ बंदे बसोर पिता लालमन बसोर निवासी ग्राम (धवहिया) बरहवाटोला उम्र 18 वर्ष मोटरसाइकिल क्रमांक CG-16-F-3261 लेकर बाजार की तरफ जा रहा था
तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार से आ रही बीओटीसी कंपनी की गाड़ी क्रमांक PB 08BA 9372 से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक का
पीछा करते हुए हिंडालको गेट नंबर 1 के पास चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं घटना में घायल हुए मोटरसाइकिल चालक को अस्पताल भिजवाया। जहाँ उसकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।