केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मोइल कंपनी के माध्यम से मप्र के मंडला,डिंडोरी,बालाघाट,सिवनी वनरसिंहपुर में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे,जिनमें ऑक्सीजन लाइन,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ वेंटीलेटर्स की भी सुविधा होगी

केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मोइल कंपनी के माध्यम से मप्र के मंडला,डिंडोरी,बालाघाट,सिवनी वनरसिंहपुर में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे,जिनमें ऑक्सीजन लाइन,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ वेंटीलेटर्स की भी सुविधा होगी। 


जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट








जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-साथ ही मध्यप्रदेश में 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाए जाएंगे। प्रदेश को अतिरिक्त क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भी प्रदान किए जाएंगे।

श्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय से वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।

मंडला जिले में 100 बिस्तरीय, बालाघाट में 100 बिस्तरीय, डिंडोरी में 50 बिस्तरीय, सिवनी में 60 बिस्तरीय तथा नरसिंहपुर में 40 बिस्तरीय सीसीसी बनाए जा रहे हैं, जिन पर ऑक्सीजन लाइन की सुविधा के अलावा हर बेड पर अधिक क्षमता के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी लगाए जाएंगे।

श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि बीना में बॉटलिंग प्लांट भी शुरू किया जाएगा, जो प्रतिदिन 25 एम.टी. ऑक्सीजन सिलेंडर में भरेगा। बीना में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 91-91 एम.टी. के दो ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग व कमीशनिंग हो गई है।

श्री चौहान ने कहा कि जून तक प्रदेश में 11 PSA ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि इनमें से कुछ प्लांट मई में ही पूर्ण करवाए जाएंगे।ये प्लांट देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, राजगढ़ एवं शाजापुर में लगाए जा रहे हैं।

Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image