सिंगरौली जिले में प्रदर्शनकारी भाजपाइयों को कांग्रेसियों ने घेरा प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दर्ज हो FIR अमित द्विवेदी

सिंगरौली जिले में प्रदर्शनकारी भाजपाइयों को कांग्रेसियों ने घेरा प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दर्ज हो FIR अमित द्विवेदी 

आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//जिले मे 5 मई से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन/कर्फ्यू धारा 144  लगाया गया है  ताकि वैश्विक महामारी कोरोना से मुकाबला करते हुए चैन को तोड़ा जा सके एवम लोगों की जिंदगी बचाई जा सके, इसके लिए जिले में शादी विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक, रैलियां सम्पूर्ण रूप से बन्द कर दी गयी है लेकिन लॉकडाउन (जनताकर्फू) होने के बाद भी भाजपा के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो ना केवल शर्मनाक है बल्कि घोर निंदनीय है। 



भाजपाइयों  को आड़े हाथ लेते हुए उक्त बातें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कही।  श्री द्विवदी ने शासन प्रशासन से सवाल किया कि क्या इनके प्रदर्शन से कोरोना नहीं फैलेगा । जो भी नियम बनाएं जाए उनमें यह भी लिखा जाय की यह नियम सिर्फ़ आमजन गरीबो व मध्यम वर्ग के ही लागू होता है, सत्ताधारी भाजपा के नेताओ पर यह नियम लागू नहीं होता । श्री द्विवेदी ने सिंगरौली जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए।

श्री द्विवेदी ने पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए  कहा कि *जुर्माना भी गरीब भरे- जेल भी जाये- लाठी भी गरीब है खाये एवम डॉक्टर,दवाई, ट्रीटमेंट ,वेंटिलेटर एवं शमशान तक का पूरा इंतजाम गरीबों के हिस्से  में है।  श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि  बीजेपी सरकार  मे जब गरीब मरता है  तब प्रदर्शन क्यों नहीं किया जाता,  जब ऑक्सीजन नहीं मिलता ,तब प्रदर्शन क्यों नही  किया जाता। जबकि इंजेक्शन नही मिलने से कई  मरीजों ने दम तोड़ दिया तब प्रदर्शन क्यों नही किये। सारे नियमो  का पालन सिर्फ गरीबो व मध्यम बर्ग को ही करना पड़ेगा, जिले मे संपूर्ण लोकडाउन व धारा 144 लगी है तब क्या प्रदर्शन करना कितना उचित है, प्रशासन से अनुरोध है कि सख्त कार्रवाई करते हुए सभी प्रदर्शन कारियो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की कार्यवाही की जाय।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image