साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ( NGO) के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवरतन कुमार दुबे जी ने बँटवाया झुग्गी झोपड़ीयो के बच्चों में चॉकलेट,बिस्किट,मास्क और मिष्ठान बच्चे हुए खुश

साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ( NGO) के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवरतन कुमार दुबे जी ने बँटवाया झुग्गी झोपड़ीयो के बच्चों में चॉकलेट,बिस्किट,मास्क और मिष्ठान बच्चे हुए खुश


जिला गौतमबुद्ध नगर से संवाददाता नेहा कुमारी व वंदना की खास रिपोर्ट



जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश मे साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट (NGO) के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवरतन कुमार दुबे जी द्वारा जिला गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में 28 मई 2021 को झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों मे बांटा गया चॉकलेट बिस्किट मास्क और मिष्ठान बच्चे हुए खुश जब बच्चों को बुलाकर यह सारे खाने वाली चीजें दिया गया तो बच्चे खुशी से झूम उठे और वे मुस्कुराने लगे, 



साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड,  बिहार इत्यादि प्रदेश व जिलों में हर जगह अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीबों असहाय व्यक्तियों में भोजन मास्क इत्यादि खाने वाले वस्तुओं को बटवा रहे हैं! राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवरतन कुमार दुबे जी का कहना है कि गरीब व असहाय की मदद हम सबको मिलकर करना है सबकी जिम्मेदारी कर्तव्य और धर्म बनता है 



हर इंसान को चाहिए कि भूखो की भूख मिटाना प्रथम कर्तव्य जिम्मेदारी समझें दीन दुखियों व असहाय की सेवा करना ही परम धर्म है या करने से इंसान को बहुत ही सुख शांति का परमसुख अनुभव होता है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवरतन कुमार दुबे जी का कहना है कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निभाने की भरपूर कोशिश करें गरीब दुखियों की सरकार पर हमेशा विश्वास बना रहे और



समस्त ही एनजीओ संस्था गैर संस्था को भी चाहिए कि ऐसे असहाय लोगों की जमीनी स्तर पर मदद की जाए ना कि गरीबों के नाम पर डोनेशन लेकर कागज पर ही सेवा के नाम पर पूर्ति की जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवरतन कुमार जी ने कहा कि हमारा साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट हर प्रदेश हर जिलों मे बखूबी अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्वक निभाते रहेंगे और गरीबों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की भरपूर कोशिश करेंगे साधना फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के मेंबर व कार्यकर्ता बहुत ही ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं और आशा है कि सदैव इसी तरह से गरीब असहाय लोगों की सेवा करते रहेंगे



Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image