महुआडीह थाने से 1 किलोमीटर पर ही हुई पी आर डी जवान रमाशंकर चौरसिया की दिनदहाड़े निर्मम हत्या
जिला देवरिया संवाददाता जयप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
जिला देवरिया उत्तर प्रदेश देसही देवरिया : महुआडीह थाना क्षेत्र के धनौती राजडीहा के रमाशंकर चौरसिया उम्र 49 पुत्र मुन्नी लाल चौरसिया के बड़े भाई इंद्रजीत चौरसिया की मकान जिगनी बाजार शहीद गेट के सामने बन रही है | 31 मई सोमवार शाम मकान के पास जिगनी बाजार गांव के कुछ अराजक तत्व काफी संख्या में लामबंद होकर आये और परिवार वालों से विवाद करने लगे मना कर रही बृद्ध महिला गुलाबी देवी पत्नी इंद्रजीत चौरसिया को गाली देने लगे आवाज सुनकर शिवम चौरसिया पुत्र रमाशंकर चौरसिया बाहर आ गये और उनको मना किया तो अराजक तत्वो ने उन्हे बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया
तभी बचाव के लिये रमाशंकर चौरसिया भी बाहर आये तो उन्हें भी बेरहमी से लाठी और सब्बल से मारने पीटने लगे , मारने वाले काफी संख्या में थे और वो अराजक तत्वो ने शिवम और उनके पिता रमाशंकर चौरसिया को काफी बेरहमी से मारा ,वहाँ मौजूद परिवार के अन्य लोगों को भी मारा पीटा गया ,जिसमे रमाशंकर चौरसिया की हालत मरणासन्न हो गयी | तुरन्त उन्हे सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल रेफर किया वहां हालात बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया जहाँ उनकी मौत हो गयी | मौत की खबर मिलते ही गाँव मे मातम छा गया पत्नी बिन्दु देवी का रो रो के बुरा हाल हो गया है, मृतक के दो बेटे है बड़ा बेटा सत्यम चौरसिया उम्र 23 उत्तर प्रदेश पुलिस में है जो गोंडा जिले में पोस्टेड है , छोटा बेटा शिवम चौरसिया उम्र 21 पढ़ाई करता है| स्वजनों द्वारा बताया गया कि शव का पीएम लखनऊ में ही हुआ है उसके बाद शव को घर लेकर आ रहे है| ज्ञात हो कि मृतक रमाशंकर चौरसिया पी आर डी में जवान थे और वो टीलाटाली बालिका छात्रावास पे तैनात थे | इस जघन्य घटना पर क्षेत्र में दहशत का माहौल है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है इस जघन्य घटना पर क्षेत्र में दहसत का माहौल है क्योंकि यह घटना दिनदहाड़े थाने के नाक के नीचे हुई है