16 जून अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस को सीटू मांग दिवस के रूप में मनाएगा सभा कर सरकार को भेजा जाएगा ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा, 16 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस की तैयारी को लेकर घरेलू कामगार महिला संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर हुई बैठक में 16 जून अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार महिला दिवस को मांग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त निर्णय के आधार पर बरौला सेक्टर- 49, नोएडा शिव मंदिर पर दोपहर 1:00 बजे सभा कर उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से दोपहर 3:00 बजे केंद्र व प्रदेश सरकार को घरेलू कामगारों की दीर्घकालिक मांगों के साथ-साथ आय और भोजन सहायता, टीकाकरण व सुरक्षा कल्याण योजनाओं आदि तत्कालिक मांगों पर ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक के माध्यम से सीटू व घरेलू कामगार महिला संगठन ने घरेलू कामगारों से उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील किया।
बैठक को जनवादी महिला समिति के नेता आशा शर्मा, पापिया मजूमदार, आशा यादव, चंदा बेगम, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, भरत डेंजर आदि ने संबोधित किया।