ईकोटेक 3 थाने के सामने ही बेनाम फर्जी दवा कंपनी का हुआ बड़ा खुलासा, ड्रग विभाग ने मारा छापा, फर्जी दवा सहित कंपनी सील
संवाददाता दिलीप सिंह कैमरामैन चंद्रपाल लाइव रिपोर्ट
जिला गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा ईकोटेक 3 फेस वन मे चल रहा था थाने के सामने ही फर्जी दवा की कंपनी प्रशासन थी इससे अनजान, मामला है ईकोटेक 3 थाने के सामने का जहां पर फर्जी दवा बंदा था लेकिन किसी को कानों कान खबर तक भी नहीं था और थाने के सामने ही बन रहा था मौत का दवा
और इसके बारे में आसपास के लोग यहां तक के थाने के लोग भी अंजान बने बैठे थे जब इस फर्जी दवा कंपनी के बारे में प्रशासन को पता चला तो वहां पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस पर छापा मारा छापा मारने के बाद पाया गया कि वहां पर बिना लेबल बिना वारंटी और बिना डेट का बहुत सारे दवा फर्जी तरीके से पड़े हुए थे दवा बनाने वाली कंपनी का न कोई नाम न कोई अता ना कोई पता कुछ भी नहीं है ना ही कोई रजिस्ट्रेशन इन लोगों का इतना हौसला बुलंद कैसे हो जाता है फर्जी काम करने का लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का