संयुक्त व्यापार मंडल व जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आज दूसरे चरण में 323 लोगों ने कराया वैक्सिनेशन

संयुक्त व्यापार मंडल व जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आज दूसरे चरण में 323 लोगों ने कराया वैक्सिनेशन 

आर वी न्यूज़ लाइव से संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़/ सिंगरौली कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के निर्देशानुसार जिला अस्पताल व संयुक्त व्यापार मंडल बैढ़न के अध्यक्ष राजाराम केसरी के अगुवाई में दूसरे चरण के दौरान आज दिनांक 14 जून 2021 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैढन के (रामलीला मैदान के पास) सद गुरुकृपा लाज परिसर में जिला चिकित्सालय के नर्स स्टाफ के द्वारा भारी संख्या में युवा व्यापारी, महिलाये – पुरुष कुल लगभग 323 लोगों ने ”2 गज की दूरी मास्क है जरूरी” के तहत नियमो का पालन करते हुये लाइन में खड़े होकर पंजीयन कराने बाद बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराने में हिस्सा लिया।

वही बताते हैं कि 18 से 44 वर्ष तक के लगभग 291 लोगों का टीकाकरण हुआ और वही 45 वर्ष के ऊपर 32 लोगो ने टीकाकरण कराया वही जिसमे सबसे ज्यादा व्यापारी गण और उनके परिजन महिलाये- पुरुष शामिल रहे और इसी प्रकार कुल लगभग 323 लोगों ने टीकाकरण कराया ।

कोविड-19 से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनलॉक के दौरान स्थानीय व्यापारियों का सहयोग देखने को मिला और जैसे आधार कार्ड का नम्बर और टीकाकरण कर्ता का मोबाइल फोन होना अनिवार्य है और वही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नही था या जानकारी नही है वही व्यापारियों द्वारा अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन कराना और कतार बद्ध तरीके से व्यापारियों द्वारा सहयोग करते हुये वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आज दूसरा चरण संपन्न हुआ और आगे भी इसी तरह वैक्सीनेशन कराया जायेगा ।

मौके पर बैढन व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम केसरी, अजय जायसवाल, अभिलाष जैन, चेतन लोहिया, अनिल सोनी (कतारु), रामदुलारे वर्मा, जिला चिकित्सालय के नर्स स्टाफ और अन्य व्यापारियों का टीकाकरण कराने में अहम भूमिका रही ।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image