पिछले 5 वर्षों से गांव में जलभराव की समस्या का नहीं हो रहा समाधान

पिछले 5 वर्षों से गांव में जलभराव की समस्या का नहीं हो रहा समाधान

जिला एटा से संवाददाता  मोहित यादव की खास रिपोर्ट



जिला एटा अलीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटौरा भान में पिछले 5 वर्षों मे विकास कार्य ना होने से गांव के लोग काफी खफा हैं वही ग्राम वासियों के सहयोग से जनता ने नवनिर्वाचित प्रधान को चुना जिससे विकास कार्यों की उम्मीद जगी है ग्राम जटौरा भान ग्राम सभा में पानी निकासी का कोई नाली निर्माण नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य है जनता का कहना है की हमारे गांव की स्वच्छता अभियान में भी लग रहा पलिता है


अलीगंज से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम जटौरा भान हैं जहां पर विकास नाम की कोई बात बीते 5 वर्षों में नहीं की गई है विकास तो दूर की बात है घरों से निकलने वाले पानी के लिए ना कोई नालियों का निर्माण सही ढंग से है ना ही पानी निकलने का रास्ता नरेंद्र कुमार पुत्र  रूपराम का कहना है की हमारे गांव में पूर्व प्रधान के चलते इलेक्शन के एक महीना पहले हल्का-फुल्का मिट्टी इंट बगैरा डालाया गया है उससे पहले कोई भी कार्य नहीं किया गया है वहीं पर सुखेंद्र सिंह का कहना है की इस जलभराव से हमारे रपट जाने से हमारी  हाथ फैक्चर हो चुकी है ऐसा नहीं है कि हमने किसी से शिकायत नहीं की जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी से भी बाई फैक्स शिकायत की है लेकिन कोई भी रिस्पांस नहीं मिला है हमारा आरबी लाइव चैनल के माध्यम से सभी शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों से कहना है कि हमारे ग्राम जटौरा भान में काफी परेशानियों का जनता को सामना करना पड़ रहा है हमारा शासन से यही कहना है कि हमारे गांव में कार निर्माण किया जाए जिससे कि जनता को राहत मिल सके

अब नवनिर्वाचित प्रधान सुमन पत्नी प्रवेश कुमार पर ग्राम पंचायत जटौरा भान की जनता की उम्मीद हैं वहीं प्रधान पति का कहना है की जनता ने हमको प्रधान चुनाव हैं मैं जनता के लिए अच्छा कार्य करूंगा और जो भी परेशानियां जनता के बीच में हैं उनको दूर करूंगा शौचालय एवं नाली निर्माण सोलर लाइट  का भी कार्य कर आऊंगा 

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image