नौकरी की मांग को लेकर जे पी मझौली में मचा बवाल, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

नौकरी की मांग को लेकर जे पी मझौली में  मचा बवाल, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार 

संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट



                           एसडीओपी, टीआई समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात 

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़- मंगलवार सुबह नौकरी की मांग को लेकर बरगवां थाना क्षेत्र के जे पी मझौली प्लांट में जमकर बवाल काटा, जिसके बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। एसडीओपी राजीव पाठक के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मारपीट करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस वहां डटी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम मझौली के एक ही परिवार के करीब 3 दर्जन लोगों को नौकरी पर रखा गया था। जिसके बाद भी अपने लोगों को नौकरी दिलाने को लेकर उनके द्वारा जे पी प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाते हुए हंगामा व तोड़फोड़ की जाने लगी। बताया जाता है कि इसमें जे पी मझौली के अधिकारी रजनीश गौर व नीरज श्रीवास्तव के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की गई है। जिसके बाद एसडीओपी राजीव पाठक एवं बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने जेपी के अधिकारियों की तहरीर पर मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले 8 नामजद आरोपी संजय वैश्य पिता देवमणि वैश्य उम्र 22 वर्ष, भागवत प्रसाद वैश्य पिता रामसुदर वैश्य उम्र 33 वर्ष, लालचंद वैश्य पिता छोटेलाल वैश्य उम्र 32 वर्ष, लखन वैश्य पिता कुंवर प्रसाद वैश्य उम्र 26 वर्ष, प्रेमसागर वैश्य पिता कामता प्रसाद वैश्य उम्र 32 वर्ष, साहब लाल यादव पिता दुर्गा यादव उम्र 25 वर्ष, राजकुमार वैश्य पिता जोखन प्रसाद वैश्य उम्र 24 वर्ष, अंबिका प्रसाद वैश्य पिता सुरपति प्रसाद वैश्य उम्र 32 वर्ष निवासी मझौली थाना बरगवां के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47/21 धारा 151, 107, 116 (3) का नोटिस देते हुए गिरफ्तार किया है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image