भारतीय शुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने साधा सरकार पर निशाना

भारतीय शुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने साधा सरकार पर निशाना 

जिला आजमगढ़ संवाददाता मुहम्मद आरिफ



जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा छतरपुर अहिरवला के फूला देवी एवं मंगरू सिंह पब्लिक स्कूल मे भारतीय शुहेलदेव समाज पार्टी की बैठक हुवी l इस बैठक को सबोधित करते हुवे भारतीय शुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुवे कहा की 2022 की तैयारी के लिए जुट जाओ



क्युकी जनता हमारी तरफ आशा भरी निगाहो से देख रही है l वही योगी सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा की योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल है l जहा देश ख कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथो बेच रही है l हमारे देश को गुलामी की तरफ ले जा रही हैl केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की हमारे देश की जनता मंहगाई की मार झेल रही है ! 



लोग भुखमरी के कगार पर जा चुके है l जब देश मे कांग्रेस की सरकार थी तब भारतीय जनता पार्टी तेल की कीमतों को लेकर रोड पर उतरती थी और कुछ लोग प्रधानमंत्री को चुडिया भेजते थे आज वो लोग खामोश हैl और मोदी जी झूठ बोलने के अलावा कुछ कर भी नहीं रहे है l जनता सबकुछ देख रही है l और 2022मे हमारे प्रदेश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेकेगी और भागी दारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी !

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवली सिंह (वरिष्ठ शुभाषपा नेता ) धर्मेंदर राजभर (जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ) ने किया इस अवसर पर वकील चौरसिया (प्रदेश महासचिव ) रामदही पासवान् (प्रदेश महासचिव ) आदि लोग मौजूद रहे


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image