सिंगरौली जिले के चौरा चौकी सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल,घायल व्यक्ति को सिंगरौली पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
आर वी न्यूज़ लाइव संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़/ सिंगरौली जिले के चौरा चौकी के अंतर्गत चौकी के सामने ही दो बाइक की आपस में भडंत हो गई,जिससे एक की मौके पर मौत और दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाला व्यक्ति ग्राम चौरा का ही रहने वाला है जिसका नाम छोटेलाल शाह बताया जा रहा है, जो कि अपने घर से बाजार सब्जी बेचने जा रहा था, घायल व्यक्ति दूसरी मोटरसाइकिल से आ रहा था जिसके साथ भिड़ंत हुई। और मौके पर ही पहले व्यक्ति की मौत और दूसरा व्यक्ति जो झलरी ग्राम से आ रहा था गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया और मामला गंभीर होने की वजह से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल से रेफर कर का जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढन में भर्ती कराया गया।