एस्सार पावर प्लांट की बड़ी लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली

एस्सार पावर प्लांट की बड़ी लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली

जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-आज दिनांक 31/5 /2021 को खैराही एस्सार  यस डाइक डैम के गेट पर ठेकेदारों के द्वारा एक बार फिर से गेट को किया गया जाम ठेकेदारों का कहना है कि हम चौथी बार गेट पर जाकर गुहार लगाया कि हम लोगों का पेमेंट किया जाए लेकिन एसआरके अधिकारियों के द्वारा वादे पर वादा दिया जा रहा है समझ में नहीं आता कि यह सार के अधिकारियों के द्वारा क्या किया जा रहा है ठेकेदारों को ठेकेदार बेचारे परेशान होकर अपने लेबर को एक दूसरे से पैसा लेकर लोन लेकर लेबरों को भरपाई कर रहे हैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदारों को जोकि इनका 10 बार वादा पूरा हो चुका है

पुलिस प्रशासन बंधौरा चौकी के चौकी प्रभारी बालेंद्र त्यागी, विनय  सिंह, खैरवार सिंह, व एस्सार के अधिकारी एचआर हेड राजेश सिंह और सिक्योरिटी हेड मानसिंह सिविल हेड ललन सिंह इत्यादि इस एस्सार के लोगों के सामने 3 दिन का फिर टाइम मांगा गया और बेचारे ठेकेदार परेशान होकर महामारी के समय में भूखे मरते हुए भी टाइम दिए पुलिस प्रभारी बांधौरा चौकी बालेंद्र त्यागी के द्वारा कहा गया कि यदि एस्सार 3 दिन के अंदर आप लोगों का पेमेंट नहीं करती है तो हम यहां पर दोबारा आप लोगों के पास नहीं आएंगे और आप लोग का फाइनल पेमेंट एस्सार  के द्वारा तीन दिवस के अंदर कर दिया जाएगा

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image