काँग्रेस जनों ने की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
आर वी न्यूज़ लाइव से संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़ / सिंगरौली मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शीघ्र स्वस्थ होने की ईष्वर से प्रार्थना की है। ज्ञात हो कि आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। जिससे कांग्रेस के लोगों ने एक दूसरे से उनका कुशलक्षेम जानने के लिए प्रयासरत रहे।साथ ही ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहे। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता व्हीपी सिंह राजबाबा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमा अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद तिलक राज सिंह, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, महामंत्री अनिल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा, रामकुमार शाह,अभिमन्यु देव सिंह समेत कई कार्यकर्ता के नाम शामिल हैं।