एटा ब्रेकिंग...अलीगंज में बारिश ने दी दस्तक, तेज गर्मी से मिली लोगों को राहत,
जिला एटा से संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट
जिला एटा अलीगंज में सीजन की पहली बर्षा होने से किसानों ने ली राहत की सांस, किसानों के खिले चेहरे, किसानों ने कहा सीजन की पहली बारिश को बताया अमृत बर्षा,
किसान ने बताया कि बाजरा,मक्का,ज्वार, उड़द की फसल पर्याप्त बर्षा के बाद की जाती है बुवाई, तपन भरी गर्मी से बच्चे ही नही बड़े लोगों ने भी छतों पर चढ़कर नहाकर बारिष का आनंद लिया