सिंगरौली जिले में जयंत चौकी प्रभारी के निगरानी में पलक झपकते ओवरलोड गाड़ियां हो रही बॉर्डर क्रॉस
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरोन्यूज़/ सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना क्षेत्र में स्थित जयंत चौकी इन दिनों अखबारों की सुर्खियां बनते जा रहा जयंत चौकी क्षेत्र में जहां डीजल कबाड़ कोयले का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है तो वही ओवरलोड गाड़ियों पर कोई कार्यवाही नहीं होना भी जयंत चौकी पुलिस के ऊपर एक सवालिया निशान खड़ा कर रहा है
बॉर्डर पर पुलिस तैनात फिर भी ओवरलोड गाड़ियां हो रही बॉर्डर पार
दुपहिया वाहन पर यदि 2 लोग बैठे हैं तो जयंत बॉर्डर पर पुलिस काट दे रही चालान तो वही ओवरलोड गाड़ियां उत्तर प्रदेश से जिले में प्रवेश के दौरान उन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस करा रही बॉर्डर पार
गुलाबी नोटों के खेल में चौकी प्रभारी भूले नियम कायदा व कानून
जिले का जयंत चौकी इन दिनों अखबारों की सुर्खियों में हैडलाइन बनते जा रहा है क्योंकि चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं कोयला कबाड़ डीजल की तस्करी के बाद अब ओवरलोड गाड़ियों पर मेहरबानी पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है वहीं सूत्रों की मानें तो ओवरलोड वाहनों के ट्रांसपोर्टरों से चौकी प्रभारी की अच्छी सांठगांठ है जिसके कारण ओवरलोड चल रही वाहनों पर चौकी प्रभारी अपनी मेहरबानी बनाए हुए हैं ना तो इन गाड़ियों को रोका जाता है और ना ही टोका जाता है बल्कि इन गाड़ियों को बकायदा हरी झंडी दिखाकर बॉर्डर भी क्राश करा दिया जाता है और एंट्री के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही