सिंगरौली सड़क दुर्घटना, मौके पर पहुंचे कलेक्टर पीड़ित परिवार वालों से मिले बरगवां में कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर,चालक वृद्ध महिला सहित चार की दर्दनाक मौत,1 यात्री की हालत गंभीर

सिंगरौली सड़क दुर्घटना, मौके पर पहुंचे कलेक्टर पीड़ित परिवार वालों से मिले बरगवां में कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर,चालक वृद्ध महिला सहित चार की दर्दनाक मौत,1 यात्री की हालत गंभीर 

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय,संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर एन. एच.रोड जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में आज प्रातः 8.30 बजे  कार और ऑटो की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में वृद्ध महिला सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई  जिसमे ऑटो चालक भी शामिल है। जबकि एक अन्य ऑटो यात्री की हालत गंभीर  बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद बरगवां टी आई नागेंद्र प्रताप सिंह दल बल के साथ  घटना स्थल पर पहुंच  घायल को उपचारार्थ जिला  चिकित्सालय भेजवाया।



घटना की जानकारी में बरगवा टी आई नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  रविवार की  सुबह 8:30 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर  से सवारी लेकर बरगवां बाजार की ओर आ रहे ऑटो की विपरीत दिशा से जा रहे कार क्रमांक CG 15 DD 4955 से जोरदार  भिडंत हो गईं। हादसे में घटना स्थल पर जहां दो वृद्ध महिला सहित तीन की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।



हादसे में सोबरनिया पत्नी परमसुख उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर, सुंदरमणि केवट पत्नी शुभरन केवट उम्र ६० वर्ष  ग्राम देवरा चौकी तीनगुड़ी,अभ्यास साकेत पुत्र  मायाराम साकेत उम्र 25 वर्ष ग्राम मझगवां थाना बरगवां व ऑटो चालक अरुण साकेत पुत्र रामगरीब निवासी घिनहागाव  की मौत हो गई। हादसे की चपेट में आए लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही सिंगरौली  कलेक्टर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार वालों से बात की




भीषण सड़क हादसे के बाद बरगवां गोरबी मुख्य मार्ग पर घंटो लगा रहा जाम 

बड़ोखर भीषण सड़क हादसे के बाद बरगवां- गोरबी मुख्य मार्ग पर जाम लग गया जहां दल बल के साथ पहुंच बरगवां टी आई श्री सिंह ने अपने सूझ बूझ से घंटो तक लगे जाम को मिनटों में खुलवाया और व्यस्त मार्ग को सुगम बनाया। तत्पश्चात पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेजे दिया और मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गईं। बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह के अनुसार कार में एयर बैग होने की वजह से कार चालक हादसे की चपेट में आने से सुरक्षित बच गया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image