सोसल मीडिया पर महिला बनकर ब्लैकमेल करने वाला 15 वर्षीय हैकर को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सोसल मीडिया पर महिला बनकर ब्लैकमेल करने वाला 15 वर्षीय हैकर को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक की सतत निगरानी मे मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को बड़ी सफलता मिली जब सोसल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर न्यूड वीडियो काल रिकार्ड कर ब्लैकमेल करने बावे 15 वर्षीय हैकर को गिरफ्तार किया गया ।



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोरवा निवासी एक 21 वर्षीय यूवक ने थाने आकर आवेदन दिया कि प्रियंका नाम की लड़की उसका व्हाट्सएप वीडियो न्यूड रिकार्ड कर ली है तथा लगातार पैसे की मांग कर रही है। मेरे पडोस का एक लइका साफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो को फैलने से रोक लेता था लेकिन वह भी अबरोक नही पा रहा है इस पर थाना मोरवा मे अपराध क्र. 426/21 धारा 388 आईपीसी एवं 67, 67(क), 67(ख) आई.टी.एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी की तलाश की जाने लगी ।


पूछतांछ एवं साइबर एक्सपर्ट की सलाह से चौकाने वाली बाते सामने आई जो बालक विडियो रोकने की बात साफ्टवेयर के माध्यम से करता था सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वयं द्वारा सभी कार्य करना स्वीकार किया। जिसने बताया कि text now APP जो एक साल से भारत सरकार ने बैन किया है जो लड़के ने वी.पी.एन.ऐप के माध्यम से अपनी लोकेशन यूएई मे दिखाकर प्लेस्टोर से यहीं से बैठे बैठे इस प्रतिबन्धित ऐप को डाउनलोड कर लिया इसकी मदद से 15 वर्षीय बालक ने फेक व्हाट्सएप आईडी बनाया अपना नाम प्रियंका देकर एवं नम्बर सलेक्ट कर कई लोगों को व्हाट्सएप काल किये तथा न्यूड वीडियो बनाकर उनसे पैसे मांगने लगा कि तुम्हारे परिचितों को भेजूंगा। प्रार्थी का नम्बर उसका जीमेल हैक करके निकाला तथा अपनी सिम का कही प्रयोग नही किया यूएसए के अलग अलग नम्बर प्रयोग कर लगातार व्हाट्सएप आईडी बनाता रहा अबतक 14 व्हाट्सएप आईडी व्हाट्सएप द्वारा बैन कर दी गई तो पुनः उसने एक नयी बना ली। 


प्रताड़ित लोगों से साफ्टवेयर के नाम से पैसे मांगा कि मै ठीक करदूंगा और जिन्होने पैसे नही दिये उनका मोबाइल हैक कर लेता। प्रताड़ितो से मिले पैसे से डार्कवेव के माध्यम से खतरनाक हैकिंग साफ्टवेयर खरीदे कृप्टो कैरेन्सी के माद्धम से साफ्टवेयर खरीदे अबतक करीत आधा दर्जन प्रताडित सामने आये हैं। हैकर 10वीं कक्षा का 15 वर्षीय बालक है ।


 उपरोक्त कार्रवाई में निरी. मनीष त्रिपाठी, उप निरी. सरनाम सिंह बघेल, विनय शुक्ला, रूपा अग्निहोत्री, सउनि डी.एन.सिंह, प्र.आर. अरविन्त चौबे, संजय सिंह, अर्जुन सिंह, आर. सुबोध तोमर, राहुल साहू, साइबर सेल बैढ़न से आर. सोबाल वर्मा, दीपक परस्ते सामिल थे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की सौगात
Image
सीधी विधानसभा मे मिला भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगी घड़ियों का भंडार,घड़ियों में लगी है भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रीती पाठक, पीएम नरेन्द मोदी, सीएम शिवराज सिंह की फोटो, घड़ी और कंबल जप्त कर की गयी कार्यवाही
Image