ग्राम पंचायत क्षेत्र हरदी में सरपंच सचिव और रोजगार सचिव मिलकर फर्जी मास्टर रोल भर कर सारे मजदुर का पैसा हरण किया जा रहा है

ग्राम पंचायत क्षेत्र हरदी में सरपंच सचिव और रोजगार सचिव मिलकर फर्जी मास्टर रोल भर कर सारे मजदुर का पैसा हरण किया जा रहा है

आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//ग्राम पंचायत हरदी में सरपंच सचिव और रोजगार सचिव मिलकर फर्जी तरीके से राशि का हरण कर रहे हैं जो कि ग्राम पंचायत हरदी के जनता के के विकास कार्य के लिए दिया जाता है मनरेगा योजना में जो भी विकास कार्य किया जा रहा है उसमें सरपंच सचिव और रोजगार सचिव के घर के सभी सदस्यों के नाम फर्जी मस्टर रोल भर कर सारे मजदूर का पैसा हरण कर लेते हैं जैसे कि ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच पिता जी के नाम फर्जी मस्टर रोल माता जी के नाम फर्जी मस्टर रोल उनकी पत्नी के नाम फर्जी मस्टर रोल और उनके भाई साहब के नाम से फर्जी मस्टर रोल और उनके भाई की पत्नी जी के नाम फर्जी मस्टर रोल भर कर सारा पैसा हरण किया जा रहा



और रोजगार सचिव जी घर के सभी सदस्यों के नाम फर्जी मस्टर रोल जैसे रोजगार सचिव जी के नाम फर्जी मस्टर रोल उनके माता जी के नाम फर्जी मस्टर रोल और भाई साहब के नाम फर्जी मस्टर रोल और भाई जी के पत्नी जी के नाम फर्जी मस्टर रोल भर कर सारे मजदूर का पैसा हरण किया जा रहा है और सरपंच सचिव रोजगार सचिव जी के  द्वारा जो भी मजदूर काम करने के लिए ग्राम पंचायत हरदी में जाता है उसे काम देने माना कर दिया जाता है उसे बता दिया जाता है अभी तक कोई भी काम नहीं चल रहा है इस लिए ग्राम पंचायत हरदी की जनता बहुत ही परेशान है इसकी शिकायत सभी अधिकारियों से की गई पर कार्यवाही नहीं हुई तो फिर 181में शिकायत दर्ज कराई गई पर अभी तक कोई करवाही नहीं की गई और सरपंच सचिव रोजगार सचिव से ग्राम पंचायत हरदी की जनता  मीडिया को भी अपने मध्यम से अपनी बात कहते हुए बताई पर कार्यवाही नहीं हुई और सरपंच सचिव रोजगार सचिव जी अभी तक जनता के हक का पैसा हरण कर अपनी जेब में रखे जा रहे हैं जो कि सरकार के नियम के विरुद्ध है

Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image