ब्लड की कमी को देखते हुये जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ,प्रत्येक व्यक्ति स्वेछा से करे रक्तदान - कलेक्टर राजीव रंजन मीना

ब्लड की कमी को देखते हुये जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ,प्रत्येक व्यक्ति स्वेछा से करे रक्तदान - कलेक्टर राजीव रंजन मीना

जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-जिला मुख्यालय स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश व रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजमोहन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए क्योंकि हम रक्तदान करके दूसरों को जीवन प्रदान करते हैं एवं आज के रक्तदान शिविर में सहभागी सभी समाजसेवी संस्थाओं एवं मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी को धन्यवाद देता हूँ एवं जिलें में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक माह निश्चित समय पर किया जाना चाहिए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिलें में रेडक्रॉस सोसाइटी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराकर जिलें में रक्त की कमी नहीं होने देती हैं, जिसके लिए समस्त रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य एवं रक्तदाता बधाई के पात्र हैं। आज के रक्तदान शिविर में प्रयास फाउंडेशन सदस्य विवेक कुमार त्रिपाठी प्रथम रक्तदाता रहे । वहीं पर दूसरे नंबर पर समाजसेवी बृजेश शुक्ला रहे जिन्होंने आज के रक्तदान शिविर में 10वाँ बार रक्तदान किये , श्री शुक्ला ने आम जनमानस से अपील किये कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान शिविर में सहभागिता बनकर ब्लड डोनेट करें जिससे किसी जरूरत मन्द व्यक्ति को जीवन दान मिल सके वो गरीब व्यक्ति आपके एहसान को जीवनभर याद करेगा तथा जीवन मे यह अवसर सभी को मिला है इससे बड़ा कोई भी दान जीवन मे नही है आज इस रक्तदान शिविर में कुल 19 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंध समिति सदस्य एसडी सिंह द्वारा आए अतिथियों का स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ.डीके मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं पर कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य विवेक कुमार त्रिपाठी द्वारा रक्तदान शिविर में आए सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, सहभागी समाजसेवी संस्थाओं एवं दिव्यांग लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार प्रकट किया गया।


दिव्यांगों को सामग्री किया गया वितरित -

कार्यक्रम में जिलें के चिन्हित एवं पंजीकृत दिव्यांगों को 17 ट्राई साइकिल,01 कृतिम पैर,01 कृतिम हांथ,07 कान की मशीन,06 छड़ी,01 एमसीड किट एवं 01 बैसाखी का वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।


इनकी रही सहभागिता -

जिला स्तरीय रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी,प्रयास फाउंडेशन,युवा ग्रुप,जन अभियान परिषद एवं जिला होमगार्ड्स की सहभागिता रही हैं।


इनकी रही उपस्थिति -

रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष सह जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीना,पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह,नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, डीडीआरओ अनुराग मोदी,होमगार्ड कमांडेंट मयंक कुमार जैन,कार्यपालन यंत्री नगर निगम व्हीबी उपाध्याय,वॉइस प्रसिडेंट एमपी सिंह,एसडीओ नगर निगम आरके जैन, स्वच्छता प्रभारी संतोष पाण्डेय, सचिव डॉ.डीके मिश्रा, प्रबंध समिति सदस्य एसडी सिंह,सुरेश गिरि,आरडी पाण्डेय, अभिलाष जैन, ओपीएन सिन्हा,जितेन्द्र सिंह, बबिता जैन, विवेक कुमार त्रिपाठी, सदस्य मिथिलेश मिश्रा, राकेश कुमार गोयल, सुमित पाण्डेय, सीए मनोरमा शाहवाल, आशीष शुक्ला,शिवेंद्र पाण्डेय, अमरदीप भारुका, बृजेश शुक्ला, सत्येंद्र पाण्डेय,फरदीन खान, आशीष शाहवाल, अजय कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यालय समन्वयक जयप्रकाश दुबे, डीडीआरसी स्टॉफ मुकुल किशोर, दिव्यानी शुक्ला, अर्पिता सिंह, श्यामबाबू यादव,राधा साकेत, कार्यालय सहायक अरविंद विश्वकर्मा, ब्लड बैंक स्टॉफ सीनियर टेक्नीशियन ज्योति त्रिपाठी, टेक्निकल सुपरवाइजर हरिशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
जौनपुर।सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image