शहर की विशेष समस्याओं को लेकर नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह जी से मिली गौ रक्षा हिन्दू दल व जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था की टीम
जिला संवाददाता अंशु कुमारी पांडेय की खास रिपोर्ट
जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- आज दिनांक 30/07/21 को गौ रक्षा हिन्दू दल (नोएडा महानगर) व जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था की टीम ने नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह जी से मुलाकात की इस दौरान शहर के अंदर आये दिन कर्रेंट,एक्सीडेंट आदि घायल व म्रत हो रहे बेसहारा गौवंश की साहयता को लेकर चर्चा हुई,चर्चा के माध्यम से एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह जी ने इस विषय पर संस्था के साथ हर संभव मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया और बीते दिनों शहर में हुए हादसों पर भी जल्द ही खुलासा करने की बात कही!
वंही संस्था के अध्यक्ष दीपांशु शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से इन मामलों में किसी भी प्रकार की साहयता नही मिल पा रही आये दिन छेत्र में करंट से गौवंश आदि अपनी जान दे रहे वही बीते दिन छेत्र में एक लाइनमेन सहित तीन लोग भी अपनी जान गवा चुके हैं इस तरह के मामले आये दिन सामने आना कंही न कंही प्राधिकरण की लापरवाही की तरह कदम उठाता है,इन सभी मामलों पर प्रशासन व प्राधिकरण को मिलकर कार्य करना होगा!
इस दौरान-: दीपांशु शर्मा,अनमोल सहगल,तुषार गुप्ता,आकाश कनौजिया,मोहित कुमार,लोकेश हैप्पी पंडित आदि उपस्थित रहे