जिला देवरिया 15 अगस्त 75वॉ स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया बड़ी धूमधाम से उपस्थित रहे वरिष्ठ सम्मानित लोग
जिला संवाददाता सुहेल खान की ख़ास रिपोर्ट
जिला देवरिया उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र के बसडीला मैनुद्दीन गांव मे 75वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ प्राथमिक विद्यालय पर मनाया गया ग्राम प्रधान बसरे आलम शेख ने झंडा फहराये और तिरंगे को सलामी दिए तथा शहीद वीरों कि याद करके उनको नमन किया गया ,इस मौके पर आविद,कमलेश मंशी,सेराज ,इस्तखार, गोलू सैदुल्लाह, तमाम नौजवान मौजूद रहे ।