अंतरराज्यीय शातिर अपराधियों को पकड़ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने मोरवा में मारा छापा 4 धाराए, 1फरार

अंतरराज्यीय शातिर अपराधियों को पकड़ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने मोरवा में मारा छापा 4 धाराए, 1फरार

आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- नकली पुलिस अधिकारी समेत चैन स्नैचिंग व सैकड़ों लूट के मामले में फरार शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने सिंगरौली जिले के मोरवा में छापामार कार्यवाही की। जहां तीन अपराधियों को क्षेत्र से गिरफ्तार करने के बाद चौथे को होटल मिड टाउन इन से गिरफ्तार किया। 



वहीं पुलिस की धमक पाते ही एक शातिर अपराधी फरार हो गया जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर अपराधी की तलाश कर रही है। शातिर अंतरराज्यीय अपराधियों को पकड़ने आई नासिक क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी महेश कुलकर्णी ने बताया कि इनके द्वारा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में सैकड़ों लूट व अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसे पकड़ने के लिए बीते 1 सप्ताह से नासिक क्राइम ब्रांच की टीम जगह-जगह छानबीन कर रही थी।  



क्राइम ब्रांच की टीम ने नबी हुसैन एवं मजहर हुसैन पिता साबिर हुसैन निवासी सेंधवा इंदौर, जावेद अली पिता बाबर अली निवासी मोरवा, ताहिर अली पिता असद अली थाना बिदर कर्नाटक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से 2 लोग यहां के होटल में रुके थे।



वहीं अन्य तीन को बाहर से गिरफ्तार किया गया। जिनकी तहरीर पर होटल में रुके लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्यवाही की गई। पर इन अपराधियों में से एक मौका पाकर फरार हो गया। मोरवा पुलिस की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश में लगी हुई है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image