50 वर्ष पुराने रास्ते को काटकर बना दिया गया खेत लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी रास्ता मांगने पर फावड़े से पैर काटने की मिल रही धमकी

50 वर्ष पुराने रास्ते को काटकर बना दिया गया खेत लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी रास्ता मांगने पर फावड़े से पैर काटने की मिल रही धमकी

सिंगरौली रिटर्न विश्वकाशी  (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी  (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले के थाना माडा चौकी  बंधौरा अंतर्गत ग्राम चुरवाही से ग्राम नगवा आने जाने के लिए एक रास्ता लगभग 50 वर्ष से है उक्त रास्ते से मलगा घूनी चूरवाही नगवा अन्य गांव के लोग हमेशा आते जाते हैं तथा कृषि कार्य हेतु अपने बैलों को भी निकालते हैं।



सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार  उक्त व्यक्तियों के द्वारा 1. बाबूराम तिवारी पिता गौकरण राम तिवारी उम्र 45 वर्ष लगभग2. सुभाष राम तिवारी पिता गौकरण राम तिवारी उम्र 40 वर्ष 3. सुषमा तिवारी पति सुभाष राम तिवारी उम्र 38 वर्ष के द्वारा दिनांक 05/08/2021 को रास्ते को काटकर छतिग्रस्त कर दिया गया है 



जिससे लोगों का आना जाना पूर्णतया बंद हो चुका है तथा समझाने पर मारपीट करने की धमकी देते हैं उस रास्ते से अगर कोई जाना चाहता है तो सुषमा तिवारी पति सुभाष राम तिवारी फावड़ा लिए खड़ी रहती हैं और अश्लील गाली देते हुए फावड़ा से पैर काट देने की धमकी देती हैं 



जिससे लोग विवाद के डर से आना जाना बंद कर दिए हैं लोगों को आने जाने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है ऐसी परिस्थिति में  घटना घटने की संभावना बनी हुई है।लोगों का कहना है कि हमें आने जाने की बड़ी समस्याएं आ रही है जिसे आए दिन बड़ी घटना होने का संदेह है रास्ते को खुलवाए जाने की लोगों के द्वारा मांग की गई है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image