पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान

पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीकर कर दिया लहूलुहान  

      

जिला एटा उत्तर प्रदेश से संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट 



जिला एटा उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-अलीगंज क्षेत्र के कोतवाली नयागांव में पत्नी से कुछ लोग अश्लील बातें कर रहे थे पति ने जब उन लोगों को मना किया तो मनचलो ने पति को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।शनिवार को, मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र कोतवाली नयागांव के ग्राम गड़ा में पत्नी पर छींटाकशी मामले को लेकर विवाद हो गया 



बताते चले कि सत्येंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी गड़ा नयागांव का रहने वाला है सत्येंद्र की पत्नी काल्पनिक नाम राधा राधा से पूछ लो गांव के ही अश्लील भाषा बोल रहे थे इसी को लेकर पति सत्येंद्र ने उन लोगों से मना किया लेकिन वह लोग नही माने तहरीर के अनुसार सत्येंद्र ने बताया कि गांव के हिमांशु पुत्र चंद्रपाल कुक्कर पुत्र नेत्रपाल बाहर दरवाजे पर मेरी पत्नी से अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे थे 



मैंने जिसकी शिकायत उनके पिता चंद्रपाल से की किसी ने मेरी बात को ध्यान नहीं दिया कई लोग एकत्रित होकर चंद्रपाल सहित अन्य 5 लोग मेरे घर में घुस गए और मुझे खेत में लगी समर के पास ले रहे वहां पर नाजायज तमंचे के बट व पटे से पीटने लगे मुझे मेरी पत्नी भी बचाने पीछे से आ गयी उसको भी मार पीट कर दी।किसी तरह इसकी सूचना कोतवाली नयागांव थाना प्रभारी दिनेश सिंह को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में अलीगंज सीएचसी पर लाया गया डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेन्टर रेफर कर दिया।वही वादी ने हिमांशु,कुक्कड़,देशराज सहित 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।



Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image