सिंगरौली ब्रेकिंग न्यूज़-कीर्ति पाठक के सौजन्य से रक्षाबंधन पर ट्रामा सेंटर में वितरित किया गया फल
जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- समाजसेवी कीर्ति शेखर पाठक के सौजन्य से रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में मरीजों तथा परिजनों में फल का वितरिण किया गया। इस दौरान समाजसेवी फरदीन खान, मुर्तजा खान, आशीष शुक्ला, नीरज पाण्डेय,मो. साविद, लाल बाबू वैश्य, आदि मिश्रा सहित तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।
समाजसेवी कीर्ति पाठक ने कहा कि जिला चिकित्सालय में दूर-दराज से मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। मरीजों को दवा के साथ फल आदि की भी जरूरत होती है। रक्षाबंधन का पर्व है ऐसे में मरीज तथा उनके परिजन त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं। इसलिए हमारा फर्ज है कि जरूरतमंदों तक जितना हो सके फल आदि का वितरण किया जाये जिससे मरीजों को जल्दी स्वास्थ्य लाभ हो सके। सामाजिक कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले श्री पाठक ने यह भी कहा कि हम सबका दायित्व है कि समाज में जो भी जरूरतमंद हो उनकी हर हाल में जितना हो सके हम सबको मदद करनी चाहिए। उन्होने कहा कि गरीब की सेवा ही सच्ची भक्ती है।