कालरूपी हाइवा वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोका, मौके पर हुई मौत, परिजनों पर टूटा दु:ख का पहाड़ परिजन मुआवजा - नौकरी के लिये अड़े,माडा पुलिस ने रात भर काटा बवाल,दी समझाइश
आर वी न्यूज़ लाइव से संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़- माड़ा थाना अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार सितुल पेट्रोल पंप के पास ग्राम जरहा में मोटरसाइकिल क्र MP 53 MB 2294 सवार प्रदीप शाह पिता श्यामलाल शाह ग्राम 35 वर्ष निवासी ग्राम जरहा को कोयला लदी हाईवा वाहन क्र CG 13 AD 3892 की चपेट में आने से हुई मौत हो गयी है मौके पर माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी माडा पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे है और अन्य अधिकारी भी पहुचे थे
मुआवजा को लेकर ग्रामीण परिजन व अधिकारी के बीच 4 लाख रुपये न लेकर नौकरी देने देने को लेकर कहा सुनी की बात सामने आयी वही प्रशासन द्वारा सड़क से शव को उठवाकर पीएम हाउस भेजवाने की तैयारी जुटे है और वहीं परिजनों द्वारा मुआवजा वगैरह की मांग को लेकर 5 घण्टे से अधिक घटना स्थल से शव को नही उठाने पर अड़े हुये है
वही बताते हैं कि मृतक जरहा गांव में होटल चलाता था प्रतिदिन की तरह जो रात लगभग 11:00 बजे होटल को बन्दकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में हाईवे वाहन ठोक दिया जिससे प्रदीप शाह की मृत्यु हो गयी जिससे पत्नी और 5 पुत्री, 1 पुत्र है जो सभी नाबालिक बताये जा रहे है और घर में कमाऊ व्यक्ति मृतक ही था जो अब नही रहा परिवार में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है ।
माडा थाना प्रभारी परिजनों को समझाइस देते सड़क से शव को अस्पताल के पीएम हाऊस भेजवाने एवं नियमानुसार कार्यवाही और मुआवजा वगैरह की बात देर रात तक पुलिस और ग्रामीण परिजन बातचीत चलता रहा ।