पाँच साल में पैसे दोगुना करने का लालच देकर हड़प लिये तीन लाख रूपये,पीड़ित ने जिला कलेक्टर से लगायी गुहार

पाँच साल में पैसे दोगुना करने का लालच देकर हड़प लिये तीन लाख रूपये,पीड़ित ने जिला कलेक्टर से लगायी गुहार


जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ - वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोगों से पैसे हड़पने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। प्रशासन द्वारा लगाातर कार्यवाहियां भी हो रही है इसके बावजूद भी ठगी के इस तरह के मामले लगातार आते रहते हैं। ताजा मामला खनुआ खास के निवासी लालजी प्रजापति का है। जिसमें चितरंगी शासकीय स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रामप्यारे प्रजापति द्वारा पांच साल में पैसे दोगुना करने का लालच देकर पीड़ित के तीन लाख रूपये हड़प लिये। 

 सरई थाना क्षेत्र के खनुआ खास गांव के निवासी लालजी प्रजापति पिता सहदेव प्रजापति ने ४ अगस्त को एक शिकायती पत्र जिला कलेक्टर कार्यालय में सौपा है। शिकायती पत्र में उन्होने आरोप लगाया है कि  उन्होने अपना पैसा यूनियन बैंक शाखा बरगवां में फिक्स डिपाजिट किया था। आरोपी रामप्यारे प्रजपति पिता बलदेव प्रजापति जो ग्राम हरफरी का निवासी है तथा चितरंगी में हायर सेकेन्ड्री स्कूल का हेड मस्टर है जो कि पीड़िता का रिश्तेदार भी है। पीड़ित से मिला और कहा कि आपका पैसा भारतीय जीवन बीमा निगम में जमा करा देंगे जिससे आपको बहुत पैसा मिलेगा। पीड़ित ने कहा कि वह अनपढ़ है आरेापी की बातों पर विश्वास कर 17/12/2012 को तीन लाख रूपये बैंक से निकालकर आरोपी को दे दिया था। जिसपर आरोपी द्वारा एक महीने बाद तीन पन्ने का कागज दिया गया। जिसमें बताया गया कि यह प्राइवेट कंपनी है। पीड़ित लालजी ने जब आरोपी से कहा कि आपने पैसा प्राइवेट कंपनी में क्यो जमा कराया तो आरोपी द्वारा कहा गया कि पांच साल में पैसे दोगुने हो जायेंगे। परन्तु आज नौ साल बीत जाने के बाद भी कोई पैसा नहीं मिला। पीड़ित ने कहा कि बार बार आरोपी के पास जाने के बावजूद भी पैसे नहीं दिये जा रहे हैं यहां तक कि पालिसी बाण्ड के  कागजात भी आरोपी द्वारा अपने पास रख लिया गया है। पीड़ित ने जिला कलेक्टर से आरोपी पर कार्यवाही करते हुये पैसे वापस दिलवाये जाने की गुहार लगायी है।

Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image