CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन

CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन


जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है एवं दिनांक 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक फिट इंडिया फ्रीडम रन मनाया जा रहा है इसी क्रम में भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 18 अगस्त 2021 को फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत CISF UNIT VSTPP(NTPC) VINDHYANAGAR के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा कोविड-19 नियम का पालन करते एवं सामाजिक दूरी रखते हुए 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन श्री जयप्रकाश आजाद, वरिष्ठ कमांडो, केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विंध्यानगर के नेतृत्व में कराया गया उक्त दौड़ का शुभारंभ श्री जय प्रकाश आजाद वरिष्ठ कमांडो द्वारा झंडा दिखाकर किया गया उक्त दौड़ का मुख्य उद्देश्य विंध्यनगर वासियों के अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूप करना था इस फिट इंडिया फ्रीडम रन में सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवानों ने हिस्सा लिया फिट इंडिया फ्रीडम रन के विजेताओं को वरिष्ठ कमांडेंट द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं बताया कि स्वास्थ हमारे लिए सर्वप्रथम होना चाहिए एवं प्रतिदिन सभी को अपने स्वास्थ्य के लिए कम से कम 1 घंटा का समय देना चाहिए जिसे स्वास्थ्य अच्छा रहे उन्होंने सभी को मंत्र दिया कि डेलि का डोज एक घंटा रोड इस दौड़ में सहायक कमांडेंट एस. वी रेडडी सहायक कमांडेंट अजीत टोप्पो एवं केऔसुब के अन्य अधिकारी व अन्य बल सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
छतरपुर जिले में आते ही रेत माफियाओं के हाथों की कठपुतली बने खनिज विभाग के अधिकारी अजय मिश्रा खनिज विभाग में भ्रष्टाचार, हर माह लूटते हैं मोटी रकम
Image