सनसीएल के दुध्दीचुआ खदान से गुरुवार को चोरी हुआ था हाइवा मोरवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद

सनसीएल के दुध्दीचुआ खदान से गुरुवार को चोरी हुआ था हाइवा मोरवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद


आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे

 


 

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08/09/21 को फरियादी चन्दर तिवारी पिता शिवपूजन तिवारी प्रोजेक्ट मैनेजर के.एफ.सी. कम्पनी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हाइवा क्र. UP 64 BT 1654 जो दुद्धीचुआ एनसीएल प्रोजेक्ट मे खदान के अन्दर ही रहकर खदान के अंदर ही कोल ट्रांसपोर्ट में चल रहा है जो बीती रात शिफ्ट बदली के समय 9 बजे से 10 के बीच कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। जिस पर थाना मोरवा मे अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्र. 513/21 धारा 379 आईपीसी कायम कर आरोपी की तलाश कि जाने लगी।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा ने एक टीम बनाकर तलाश हेतु भेजा गया तथा समस्त थानों सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अन्य जिलो कि पुलिस को सूचना दी गई। वही थाना प्रभारी मोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि हाइवा को देवसर के आगे देखा गया है जिस पर तत्काल थाना मोरवा की टीम सीधी के लिये रवाना हुई एवं थाना प्रभारी मोरवा द्वारा इसकी सूचना तत्काल कोतवाली सीधी मे पदस्थ उप निरी. अभिषेक सिंह परिहार को दी गई एवं थाना मोरवा द्वारा रवाना टीम तथा उप निरी. अभिषेक सिंह परिहार के संयुक्त प्रयास से हाइवा सीधी के महाराजपुर में पकड़ा गया चोरी करने वाला आरोपी सीधी जिले के महाराजपुर का रहने वाला शिब्बू उर्फ शिवबहादुर सिंह उम्र 26 वर्ष है। जो इसी कम्पनी मे ड्रायवरी का काम करता था तथा 15 दिन से नौकरी मे नही आ रहा था इस पर सीधी जिले मे भी पूर्व मे अपराध दर्ज है। 


आरोपी से चोरी गया हाइवा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरी. संतोष सिंह, अरविन्द चौबे, प्र.आर. संजय सिंह, आर. सुबोध तोमर एवं कोतवाली सीधी से उप निरी. अभिषेक सिंह परिहार, प्र.आर. तिलकराज सिंह, आर. आजाद खान, सुनील बागरी, रामचरित्र पाण्डेय सामिल थे।

Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image