शराब कारोबारी पर कार्यवाही विवादों के घेरे में ,प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा वाहन में नही थी शराब की पेटियाँ

शराब कारोबारी पर कार्यवाही विवादों के घेरे में ,प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा वाहन में नही थी शराब की पेटियाँ

जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- ( सरई ) : सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में पूर्व दो दिवस अवैध शराब सम्बंधित कार्यवाही में विवाद की स्थिति निर्मित होती दिख रही है हालाँकि इस पूरे मामले में सरई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

जाने पूरा मामला

सरई पुलिस ने धिरौली ग्राम में भगवती सेवा संस्थान के सदस्यों ने वाहन में अवैध शराब की कई पेटियों को बरामद करने की बात कही जिसके बाद यह पूरा मामला जिले के सरई थाने में पहुँचा और पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया

शराब कारोबारी ने मामले को लेकर कहा

शराब कारोबारी और उनके अधीनस्थ कर्मी रजमिलान से सरई की तरफ अग्रसर थे ।घटना की जानकारी साझा करते हुए कारोबारी ने कहा कि धिरौली ग्राम  पहुंचे ही थे कि चन्दनधारी व गले मे लाल वस्त्र धारण किये लोगों ने रास्ता रोककर गाड़ी के अंदर आने का प्रयास करने लगे , अनहोनी की असंका से हमने खुद को वाहन के भीतर ही बंद कर लिया और जबतक पुलिस नही आई गाड़ी में ही बैठे रहें ।पुलिस के आने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई उसवक्त तक गाड़ी से शराब नही मिला ।पर गाड़ी रोकने व पुलिस के आने के बीच लगे लगभग 2 घंटे में लगातार कई पेटी शराब गाड़ी के बाहर कई पेटी शराब विवादकर्ता अपने साथ ले आएं ।

सेवा संस्थान के लोगों पर गंभीर आरोप

शराब कारोबारी ने कहा कि उक्त लोगों के द्वारा मुफ्त में शराब व चंदा माँगा गया जिसे लेकर साजिश के तहत मुझे फसाया जा रहा है मामला रंगदारी का है पूरी घटना में गौर करने वाली बात है कि अगर शराब गाड़ी में थी तो उसके संबंध में आरोप लगाने वाले लोगों के पास गाड़ी में शराब होने का वीडियो भी नही , अगर मुझे ये काम करना ही होता तो मैं किसी अन्य से ये काम करवाता । अब पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित हो कर मामले की निष्पक्ष जांच की माँग करूँगा ।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा

धिरौली ग्राम के रहवासियों ने अवैध शराब की कार्यवाही को सीधे तौर पर साजिस बताया है ग्रामीणों का कहना है कि शराब की पेटियाँ सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा साथ मे लाई गई है गाड़ी में कोई शराब मौजूद नहीं थी ।

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image