शराब कारोबारी पर कार्यवाही विवादों के घेरे में ,प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा वाहन में नही थी शराब की पेटियाँ

शराब कारोबारी पर कार्यवाही विवादों के घेरे में ,प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा वाहन में नही थी शराब की पेटियाँ

जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- ( सरई ) : सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में पूर्व दो दिवस अवैध शराब सम्बंधित कार्यवाही में विवाद की स्थिति निर्मित होती दिख रही है हालाँकि इस पूरे मामले में सरई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

जाने पूरा मामला

सरई पुलिस ने धिरौली ग्राम में भगवती सेवा संस्थान के सदस्यों ने वाहन में अवैध शराब की कई पेटियों को बरामद करने की बात कही जिसके बाद यह पूरा मामला जिले के सरई थाने में पहुँचा और पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया

शराब कारोबारी ने मामले को लेकर कहा

शराब कारोबारी और उनके अधीनस्थ कर्मी रजमिलान से सरई की तरफ अग्रसर थे ।घटना की जानकारी साझा करते हुए कारोबारी ने कहा कि धिरौली ग्राम  पहुंचे ही थे कि चन्दनधारी व गले मे लाल वस्त्र धारण किये लोगों ने रास्ता रोककर गाड़ी के अंदर आने का प्रयास करने लगे , अनहोनी की असंका से हमने खुद को वाहन के भीतर ही बंद कर लिया और जबतक पुलिस नही आई गाड़ी में ही बैठे रहें ।पुलिस के आने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई उसवक्त तक गाड़ी से शराब नही मिला ।पर गाड़ी रोकने व पुलिस के आने के बीच लगे लगभग 2 घंटे में लगातार कई पेटी शराब गाड़ी के बाहर कई पेटी शराब विवादकर्ता अपने साथ ले आएं ।

सेवा संस्थान के लोगों पर गंभीर आरोप

शराब कारोबारी ने कहा कि उक्त लोगों के द्वारा मुफ्त में शराब व चंदा माँगा गया जिसे लेकर साजिश के तहत मुझे फसाया जा रहा है मामला रंगदारी का है पूरी घटना में गौर करने वाली बात है कि अगर शराब गाड़ी में थी तो उसके संबंध में आरोप लगाने वाले लोगों के पास गाड़ी में शराब होने का वीडियो भी नही , अगर मुझे ये काम करना ही होता तो मैं किसी अन्य से ये काम करवाता । अब पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित हो कर मामले की निष्पक्ष जांच की माँग करूँगा ।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा

धिरौली ग्राम के रहवासियों ने अवैध शराब की कार्यवाही को सीधे तौर पर साजिस बताया है ग्रामीणों का कहना है कि शराब की पेटियाँ सेवा संस्थान के सदस्यों के द्वारा साथ मे लाई गई है गाड़ी में कोई शराब मौजूद नहीं थी ।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image