भाजपा का सक्रिय सदस्य बताने वाले कथित नेता शैलेंद्र सिंह ने डीसीएम चालक के साथ की गुंडई
कानपुर/कल्याणपुर पूरा मामला नमक फैक्ट्री चौराहे का है। अपने आप को भाजपा का सक्रिय सदस्य बताने वाले कथित नेता शैलेंद्र सिंह ने डीसीएम चालक के साथ की गुंडई। कार का हूटर बजाते हुए बीच सड़क पर चालक को डीसीएम सहित रोका। लोहे की रॉड निकालकर चालक को मारने का किया प्रयास।
कथित नेता का आरोप हॉर्न दे रहा था चालक।जबकि खुद बजा रहे थे हूटर।चौराहे पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। नोइंट्री की बात कर पुलिस को भी दबाव में लेने का किया प्रयास। अधिकारियों से पुलिस की शिकायत करने की कही बात।
कथित नेता को नहीं है जानकारी की नौ बजे के बाद खुल जाती है नोइंट्री। ऐसे कथित नेता सरकार को कर रहे हैं बदनाम। शैलेंद सिंह डबल पुलिया में प्रदूषण बनाने का करता है काम।पूरा मामला नमक फैक्ट्री चौराहे का है।