ग्रामीण जन कल्याण समिति झलरी विस्थापित बैठे धरने पर अब होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

ग्रामीण जन कल्याण समिति झलरी विस्थापित बैठे धरने पर अब होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट    

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी( RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-विस्थापितों की मांग पूरी ना होने पर विस्थापित बैठे धरने पर सरई तहसील एसडीएम द्वारा परमिशन के दौरान 24 सितंबर 2021 को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक की परमिशन दी कोविड-19 को देखते हुए धरने पर विस्थापित बैठे सुबह 8:00 बजे से वह भी स्थापित करीबन 4:00 बजेसरई तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति नायब तहसीलदार उपस्थित हुए उपस्थित के दौरान विस्थापितों ने अपनी मांग पत्र को दिया विस्थापित परिवार के जमीन में अदानी कंपनी अपना काम सुचारु रुप से चालू कर दिया है विस्थापितों ने अपनी जमीन एपीएमडीसी सुलियरी कोल माइंस को सौंपा था परंतु एपीएमडीसी कंपनी अडानी कंपनी को दे दी है एपीएमडीसी कंपनी किसी भी प्रकार की विस्थापितों की सुविधा नहीं दी है कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के आधार पर जो विस्थापित तो का पूरी मांगना होने पर वह धरने पर बैठने के पश्चात उनकी मांगे निम्न प्रकार की है विस्थापित परिवार को स्थाई नौकरी दी जाए विस्थापित परिवार का घर मकान हैंडपंप बाउंड्री चौकी आर्डर से बाहर है उनकी यह बोर्ड में शामिल किया जाए कंपनी द्वारा एक वार्ड दिनांक से 3 वर्ष के भीतर नौकरी भत्ता देने की बोला गया था जो कि कंपनी द्वारा एग्रीमेंट पॉलिसी में है वह लागू किया गया है उसे लागू किया जाए जिन विस्थापित परिवार छूटे हुए सदस्यों का विस्थापित परिवारों में नाम जोड़ा गया है सभी विस्थापित परिवार को विस्थापित कार्ड कार्य शुरू होने से पहले दिन जाए जो गरीब परिवार नौकरी के लायक है उसको नौकरी दिया जाए उनको बता दिया जाए कंपनी द्वारा विस्थापित अस्थाई ठेकेदारों को प्रीति कांटेक्ट को काम दिया जाए जब तक समस्त विस्थापितों के जमीन पर के संपत्तियों का संपूर्ण मौजा वितरण नहीं किया जाता है तब तक उनके जमीन पर कंपनी का कोई कार्य न किया जाए कई ऐसे मकान है जिनका कंपनी और कंपनी के इंजीनियर के द्वारा सही मूल्यांकन नहीं किया गया है उसकी जांच का सही मूल्यांकन किया जाए कंपनी के द्वारा विस्थापित जमीन का लिखा गया है इसका सही मूल्यांकन किया जाए जो भी गाड़ी कंपनी के द्वारा लगाई जाती है वह भी साबित परिवार की गाड़ियां लगाई जाए निम्न प्रकार की मांगों को देखते हुए तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति कार्यालय कार्यपालन मजिस्ट्रेट तहसील सरई विद खंडवा की ओर से सूचनार्थ बोला गया था मैं ऊपर भू अर्जन एसडीएम साहब द्वारा सूचना पहुंचाया जाएगा इस बात को सुनते हुए विस्थापितों ने बोला जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो पाती तब तक के लिए मुझे आदेश दीजिए काम कंपनी रुका रहेगा किसी भी प्रकार की काम नहीं करेगी अन्यथा हम को यहीं पर डटे रहेंगे माननीय उपखंड अधिकारी देवसर को सूचित करते हुए माननीय तहसीलदार साहब महोदय शारदा प्रसाद प्रजापति को अवगत कराते हुए आदेश जारी के लिए दिनांक मांग की दिनांक 24 सितंबर 2021 को हम सभी विस्थापित परिवार ग्राम डोंगरी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन अनुमति प्रदान किया जाए उपयुक्त मांगों के संबंध में पूर्व में दिनांक 16 अगस्त को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया था कि कोई भी मांगे पूरी नहीं हुई है

Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image