शहर विकास की कड़ी मे बनेगे हाकर्स जोन,सड़को का होगा कायाकल्प बदलेगी शहर की तस्वीर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्धारित कार्यो मे गति लाने का दिये निर्दीश

शहर विकास की कड़ी मे बनेगे हाकर्स जोन,सड़को का होगा कायाकल्प बदलेगी शहर की तस्वीर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्धारित कार्यो मे गति लाने का दिये निर्दीश 


आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी समाचार (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे नगर निगम के अधिकारी सभाकंक्षा मे नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक मे नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह के द्वारा कलेक्टर एवं निगम प्रशासक का स्वागत करते हुये निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रगति के संबंध मे विंदुवार विस्तृत जानकारी दी गई। वही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत पात्र हितग्राहियो के दिये गये लाभ के संबंध मे भी अवगत कराया गया।

कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि  माननीय मुख्यमंत्री जी के सिंगरौली प्रवास के दौरान विमोचित सिंगरौली प्रगति रोड मैप मे शहर के विकास हेतु चयनित कार्यो शीघ्र प्रारंभ कराये ।उन्होने कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि रोडमैप मे निर्धारित विंदुओ पर शीघ्र कार्यवाही कर शहर के विकास कार्यो मे गति लाऐ। उन्होने रोड मैप मे प्रस्तावित हाकर जोन निर्माण कार्य की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रस्तावित किये गये स्थालो मे एक माह के अंदर गुणवत्ता के साथ हाकर जोन निर्माण कार्य पूर्ण कराये। साथ ही शहर विकास हेतु रोड मैप मे निर्धारित किये गये सड़को के साथ पार्को के सौदर्यीकरण के कार्य मे गति लाई जाये। उन्होने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत हितग्राहियो के स्वीकृत किये गये प्रकरणो एवं दिये गये लाभ की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अक्टूबर माह तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियो, समूहो को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे।

  कलेक्टर ने शहर मे चल रहे सिवरेज निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि कार्य मे प्रगति लाऐ। उन्होने नगरीय क्षेत्र मे चल रहे जीआईएस सर्वे के  प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जीआईएस सर्वे के कार्य मे प्रगति लाऐ। कलेक्टर ने माजन खुर्द तालाब एवं उद्यान के विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होने पर्यटक स्थल मुड़वानी डैम मे किये जा रहे विकास कार्यो  के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास के दोनो घटको के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्ति जिन्हे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की गई है किंतु उनके द्वारा राशि प्राप्त करने के बावजूद आवास निर्माण कार्य नही किया जा रहा है ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जारी की गई राशि वापस कराये। उन्होने गनियारी मे निर्मित प्रधानमंत्री आवासो के समीप रिक्त भू खण्डो के संबंध मे चर्चा करते हुये कहा कि संबंधित भू खण्डो के आवंटन हेतु मस्टर प्लान तैयार कर कार्यवाही करे।

 उन्होने नौगड़ मे प्रस्तावित ट्रन्सपोट नगर सहित खेल मैदान के कार्यो मे प्रगति लाने का निर्देश दिये। साथ ही वृहद पेयजल योजना के तहत प्रदाय किये जा रहे पेयजल व्यवस्था शहर के प्रमुख स्थलो मे लगी हाई मास्क लाईट के साथ साथ स्ट्रीट लाईट, शहर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृड़ बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम के सभी सहायक यंत्रियो एवं उपयंत्रियो को अपने वार्डो मे भ्रमण कर चल रहे विभिन्न प्रकार के कार्यो मे गति लाने का निर्देश दिये। साथ ही कार्य मे गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

मीनी स्मार्ट सीटी योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण होः-कलेक्टर श्री मीना ने बैठक के दौरान मीनी स्मार्ट सीटी योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात बैठक मे उपस्थित स्मार्ट सीटी के अधिकारियो को निर्देश दिये कि इस योजना के तहत प्रस्तावित कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय मे पूर्ण किये जाये। उन्होने कहा कि कार्य के दौरान सुरंक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये उन्होने कहा कि भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई है कि सड़को का निर्माण करते समय आवगमन के लिए सुरंक्षा की दृष्टिकोण से व्यवस्था नही की जाती जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

विदित हो कि इस योजना के तहत शहर की प्रमुख सड़को का निर्माण एवं पार्को के सौदर्यीकरण के कार्य के साथ बस स्टैड आदि के कार्यो को कराया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इस योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य निर्धारित की गई समय सीमा के अंदर पूर्ण किये जाये। बैठक के दौरान नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य, उपायुक्त वित्त संत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये,जे.पी त्रिपाठी,आर.पी शर्मा, डी.के सिंह,प्रवीण गोस्वामी, नवजीवन विहार के प्रभारी अधिकारी एम.एल सिंह, उपयंत्री पी.के सिंह, अलोक टीरू, एस.एन द्विवेदी, अभय राज सिंह,सहित अमिताब यादव, संदीप मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image