कोतवाली पुलिस की सक्रियता से दो माह के अंतराल में 15 लाख हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की सक्रियता से दो माह के अंतराल में 15 लाख हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


रात 10 बजे के बाद एनसीएल बाउंड्री अराजक तत्व  व मादक पदार्थ कारोबारियों का बना अड्डा

जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन,  एएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन व सीएसपी देवेश पाठक के निगरानी में नशे के कारोबार में लिप्त तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  कोतवाली टी आई अरुण पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  शनिवार की रात्रि 11 बजे एनसीएल बाउंड्री बिलौजी में नशे रूपी  जहर की सप्लाई करने के फिराक में खड़े एक हेरोइन  तस्कर को  घेराबंदी कर दबोच लिया। तस्कर के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य  5 लाख  बबताया जा रहा  है। ज्ञात हो की पूर्व में भी  एनसीएल बाउंड्री से ही 10 लाख कीमती हेरोइन के साथ एक तस्कर को कोतवाली पुलिस ने दबोचा  था। कोतवाली पुलिस ने  दो माह के अंतराल में 15 लाख कीमती हेरोइन के  दो तस्करो को  जेल पहुंचाया। 


  उक्त मामले की जानकारी में कोतवाली टी आई श्री पांडेय  ने बताया कि  23 अक्टूबर 2021 की रात्रि कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि  मुकेश कुमार शाह निवासी खुटार नामक एक व्यक्ति   मादक पदार्थ (हेरोईन) लेकर सेंट जोसेफ स्कूल बिलौजी के पास  एनसीएल बाउंड्री  विलौजी में हेलीपैड के पास रात्रि करीबन 11 बजे बिक्री  हेतु पहुंचेगा। सूचना उपरांत  घेराबंदी करने त्वरित  उपनि उदय करिहार के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जो मुखबिर के बताये स्थान  पर पहुंचे और  देखे की 1 व्यक्ति एनसीएल ग्राउण्ड हेलीपैड के पास खड़ा है  जिसका  नाम, पता पूछा गया ,जो मुखबिर द्वारा बताया गया तस्कर   मुकेश कुमार शाह पिता देवशरण शाह उम्र 22 वर्ष निवासी खुटार थाना टोला थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मप्र निकला। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) 20 ग्राम बरामद हुई जिसका बाजार कीमत 5 लाख है। आरोपी के खिलाफ  धारा 8,21,29 एनडीपीएस एक्ट  के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल पचौर मे निरुद्ध है।गौरतलब हो कि टी आई श्री पांडेय द्वारा दो माह पूर्व भी बिलौजी एनसीएल बाउंड्री से 10 लाख कीमती एक तस्कर को गिरफ्तार कर  जेल पहुंचाया गया था ,उसके बाद 5 लाख हेरोइन के साथ गिरफ्तार एक और तस्कर को जेल पहुंचाया । कोतवाली पुलिस टीम ने दो माह के अंतराल में 15 लाख कीमती दो हेरोइन तस्कर को उनके सही ठिकाने पर पहुंचाया।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदान निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि उदय करिहारसउनि रमेश प्रजापति , प्रआर अमजद खांन, आर जितेन्द्र सिंह सेंगर, महेश पटेल, दिलीप धाकड़, अभिमन्यू उपाध्याय, चालक रामप्रताप वैश्य की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image