सीधी से सतना जा रही बस छुहिया घाटी में पलटी, 36 यात्री घायल
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़/ बड़ी खबर सीधी से, सीधी जिले में जारी है रफ्तार का कहर विगत माह 54 यात्रियों से भरी बस नहर में समा गई थी जिससे लोगों की जान अकारण ही चली गई थी लेकिन उससे भी बस चालक अभी सीख नहीं ले पाए ऐसा ही एक ताजा मामला आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है करीब परिहार बस सीधी से चलकर सतना जा रही थी जैसे ही रीवा सीधी का बॉर्डर छूहिया घाटी से समाप्त होती है। पहले ही टर्निंग के करीबन 100 मीटर दूरी एक ट्रक खड़ा था नंबर है MP19HA3888 उपस्थित ड्राइवर से पूछने पर बताया गया कि तेल खत्म हो गया था परिहार बस तेज स्पीड में सीधी तरफ से सतना जा रही थी जिसका नंबर Mp19p1092 जिसमें 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं सभी घायलों को गोविंदगढ़ हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वही जब गोविंदगढ़ थाना प्रभारीडी.जे सिंह से बात किए उनके द्वारा बताया गया जैसे ही मुझे सूचना मिली अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच चुका हूं। जिसमें 6 लोगों को गोविंदगढ़ हॉस्पिटल भिजवा दिया हूं। अब वही जाने पर सही जानकारी प्राप्त हो पाएगी कैसी उन लोगों की तबीयत है वहीं थाना के स्टाफ इंद्रभान सिंह, सैनिक राहुल, धीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।