वीर चक्र विजेता शहीद नायक मुंशीराम की 60 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

वीर चक्र विजेता शहीद नायक मुंशीराम की 60 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए कार्यक्रम



जिला सोनीपत तहसील खरखौदा  हरियाणा 20 अक्टूबर। गांव भदाना में ऋषि जन चेतना समिति, नायक मुंशीराम सेवा संगठन एवं ग्राम वासियों के सहयोग से वीर चक्र विजेता शहीद नायक मुंशीराम की 60 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव की हरिजन चौपाल में विशाल राष्ट्र भ्रातृ यज्ञ समारोह किया गया। जिसमें ग्राम वासियों द्वारा आहुति डाली गई। इसके बाद गांव के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 



गांव के विधार्थियो को खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक, देश भक्ति गीत, कविता,भाषण व अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 52 विद्यार्थियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऋषि जन चेतना समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल भदाना ने कहा कि भारत की भूमि वीर जवानों से भरी है और युवा अपने सुखों को त्याग कर सेना में भर्ती होकर आत्मबलिदान की आहुति देते रहते हैं। इसी तरह से वीर चक्र से सम्मानित शहीद नायक मुंशी राम ने गांव भदाना में 8 जनवरी 1931 को जन्म लिया था। 



18 दिसंबर 1947 को वे जाट रेजिमेंट बरेली उत्तर प्रदेश में नायक पद पर भर्ती होकर भारत चीन युद्ध 22 अक्टूबर 1962 को मातृभूमि की सेवा करते हुए 32 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे। उनके शहीद होने पर भारत सरकार द्वारा उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आपसी सहयोग करना चाहिए।



तभी हम समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में सक्षम होंगे। कवि,लेखक ऋषिपाल भदाना ने स्वयं देशभक्ति कविताओं के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया। हर्षिका, प्रवेश कोच, जिया, अनुष्का, जीविका ,नैंसी, काजल, सीमा, आशिका, कीर्ति, शबनम, रितु, दिव्या, सबीना, मानसी, कविता, जतिन, मोहित, जय कुमार, काजल, अंजलि, प्रियंका, नेहा सहित 52 बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने पर नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 



समिति द्वारा शहीद परिवार के मुखिया भोपाल सिंह को पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कप्तान सिंह, डॉ रोशन लाल आर्य, समर पाल आर्य, रितु शर्मा, मुकेश शर्मा ,सोनू शर्मा ,संदीप फौजी, सतवीर सूबेदार, महेंद्र, इंस्पेक्टर राम सिंह, नायक सूबेदार गिरवर सिंह, जसमेर, जगबीर ,ओमपाल, ताराचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image