बकरी चराने गए व्यक्ति के ऊपर भालू ने किया अटैक दूसरे दिन मिला मृतक का डेड बॉडी क्षेत्रीय वासी भालू से परेशान

बकरी चराने गए व्यक्ति के ऊपर भालू ने किया अटैक दूसरे दिन मिला मृतक का डेड बॉडी क्षेत्रीय वासी भालू से परेशान

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के थाना सरई अंतर्गत से आ रही है बड़ी खबर भालू ने व्यक्ति के ऊपर किया हमला व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत परिवार वालों का कहना है कि बकरी चराने गया था युवक जंगल पर जहां पर उस भालू ने कर दिया हमला कोई बचाने वाला नहीं था जिसकी वजह से व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी मृतक व्यक्ति का नाम राममनोहर सिंह पिता दलवीर सिंह खैरवार उम्र तकरीबन 62 वर्ष निवासी खनुआ थाना सरई जिला सिंगरौली का रहने वाला है 



हर दिन की तरह 8-10- 2021 दिन शुक्रवार को मनोहर अपने बकरियों को लेकर जंगल की तरफ उन्हें चराने के लिए गया लेकिन शाम हो जाने के बाद भी वह वापस बकरियों को लेकर जंगल से नहीं आया तो घरवालों घबराहट पड़ गई और उन्होंने छानबीन करना चालू कर दिया लेकिन किसी तरह का कोई पता नहीं चल पा रहा था कल दिनांक 9-10 -2021 को समय करीब 5:00 से 6:00 के बीच में शासन के द्वारा पता चला और उसकी डेड बॉडी मिली बताया जा रहा है कि जंगल में भालू ने उस व्यक्ति के ऊपर अटैक कर दिया और उसकी तत्काल मौत हो गई मृतक शरीर ऐसा था जिसे देखा नहीं जा सकता था, दर्दनाक मौत की खबर सुन मौके पर पहुंचे देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा , राकेश वर्मा  और परिवार को बधाया ढाढस दिया मुआवजा परिवार वालों का कहना है कि  काफी देर इंतजार करने के बाद राम मनोहर घर नहीं आया तो घर वाले हुए परेशान और शुरू कर दिए छानबीन मैंने देखा युवक की भालू के द्वारा मृत्यु हो गई है




Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image