सिंगरौली जिले में 4 दिनों से जारी है सिंगरौली पुलिस की वार्षिक शस्त्र फायरिंग,अब तक 250 जवानों की करायी गयी फायरिंग
ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय,संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ - 4 दिनों से सिंगरौली पुलिस की वार्षिक शस्त्र फायरिंग जारी है जिसमे आज जिला पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह स्वयं उपस्थित होकर फायरिंग रेंज पर ए.के. -47, इंसास, पिस्टल से फायरिंग की साथ में सीएसपी विंध्यनगर देवेश कुमार पाठक,
एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक, एसडीओपी देवसर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएसपी एजेके एवं बट अधिकारी रितेश कुमार शिव के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों अरुण कुमार पाण्डेय, रावेंद्र द्विवेदी, मनीष त्रिपाठी, संतोष तिवारी आर.पी. रावत,
आर.पी. सिंह, बालेंद्र त्यागी व अधिकारी कर्मचारी की वार्षिक चांदमारी करायी गयी और इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने इंसास में 10/10 ऐ.क. 47 के 10/10 टारगेट पर हिट किये और वही सभी जवानों को शस्त्र का संचालन व कवायद की समझाईस दी गयी जो 4 दिनों में अभी तक कुल 250 जवानों की फायरिंग करायी जा चुकी है ।
उक्त शस्त्र कवायद सूबेदार आशीष तिवारी, आर्मोर ए.एस.आई. रामकृष्ण पटेल, राजेंद्र सिंह, हीरालाल रावत, आदर्श निगम, विपुल पाठक, देवेंद्र अहिरवार, अभिषेक त्रिपाठी, धीरज मंडलोई, अविनाश गर्ग, अखिलेश मांझी द्वारा करायी जा रही है ।