रिश्वत लेना पुकिसकर्मी को पड़ा महंगा,रिश्वत कैमरे में कैद,पुलिस अधीक्षक ने किया तत्काल निलंबित वीडियो हुआ वायरल
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की लाइव रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के कोतवाली बैढन में पदस्थ एक चर्चित ASI का एक वीडियो हो रहा है वाइरल जिसमे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की एक पीड़ित गरीब युवती से कृष्णनन्द सिंह नामक पुलिसकर्मि महिला के किसी केश को रफा-दफा करने के लिए 2000/- (दो हजार नगद कैश ) रुपये बकायदे थाने के अंदर पुलिसकर्मी वर्दी में ले रहा है घुस, जब की ये जनता के सर्वेंट है जनता की रक्षा करने के लिए बैठे हुए हैं अन्याय से लड़कर न्याय दिलाने के लिए बैठे हैं जनता ही इनका मालिक है और जनता के टैक्स से ही इनको वेतन दिया जाता है जनता के पैसे से ही इनका चूल्हा जलता है इनके बच्चे पलते हैं जनता ही इनका मालिक है और यह मालिक के ऊपर ही अपनी रौब जमाते हैं मालिक को गाली देते हैं मालिक को ही काटने को दौड़ते हैं पीके थाने पर चले जाओ तो बदतमीजी से बात करते हैं बात करने की तमीज नहीं होती है कोई लहजा नहीं होता है जिस मालिक की रोटी खाते हैं उसी मालिक से दादागिरी करते हैं बिना पैसे लिए एफ आई आर दर्ज नहीं करते है बिना पैसे लिए केस दर्ज नहीं करते ऐसे पुलिस वालों की तुरंत वर्दी उतारकर भ्रष्ट और करप्शन में लिप्त पुलिसकर्मी के ऊपर सख्त से सख्त कड़ी कानूनी कार्रवाई करना चाहिए जनता के भरोसा को तोड़ते हैं दुखी गरीब असहाय लोगों को परेशान करते हैं इनके थाने पर पैसे वाले चले जाएं तो उनको कुर्सी देते हैं लेकिन एक गरीब आदमी चला जाए तो उसको बेवजह प्रताड़ित करते हैं गाली गुप्ता देकर थाने से भगा देते हैं ऐसे पुलिस कर्मी को वर्दी उतारकर घर बैठा देना चाहिए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए घूसखोर पुलिसकर्मि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैजो पुलिस अधीक्षक के तरफ से यह बहुत ही सराहनीय कार्य है ऐसे पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए