स्कूल से कक्षा दसवीं का लापता छात्र स्कूल के पीछे तालाब में मिला लाश हत्या की आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल सरई से 2 दिन पहले 1:30 बजे के लगभग एक दसवीं का छात्र आशीष कुमार जायसवाल पिता केशव प्रसाद जायसवाल निवासी कोनी स्कूल से गायब हो गया था
शाम को जब आशीष घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों द्वारा चारों तरफ खोज बीन करना चालू कर दिया कहीं पता ना चले के कारण सरई थाने में भी सूचना दिया गया था। लेकिन थाने वालों ने दसवीं के छात्र आशीष कुमार को खोजना जरूरी नहीं समझा प्रशासन दिन पर दिन बदतर और लापरवाह होती जा रही है शायद अगर प्रशासन तुरंत एक्शन लिया होता तो हो सकता था उस बच्चे की जान बच भी सकती थी और कातिल या तो पकड़ा जा सकता था या उसी दिन जो भी मामला था पता चल सकता था इसमें प्रशासन ने काफी ढिलाई किया
जिसके बाद हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे एक तालाब है उसी तालाब में शाम 4:00 बजे लड़के का शव देखा गया। साउथ मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तलाक के आसपास काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया मृतक के परिजन भी खबर मिलते ही तलाब पर पहुंचे तो देखें उनके घर का ही लड़का तलाब में मृतक पड़ा हुआ है और परिवारजनों में कोहराम मच गया रोना-धोना शोर-शराबा चालू हो गया आनन-फानन में मृतक लड़के के मामा और कुछ लोगों ने डेड बॉडी को तालाब से बाहर निकाला
मृतक छात्र आशीष कुमार जायसवाल की पिता केशव प्रसाद जायसवाल का कहना है कि हमारे बेटे की हत्या की उन्होंने कुछ लोगों का नाम भी वीडियो में लिया हुआ है मैंने प्रशासन से अपील भी किया है कि अगर इन लोगों को पकड़ा जाए तो हत्या का खुलासा हो सकता है ग्रामीण के तरफ से भी हत्या की आशंका जताई जा रही हैं
दरअसल घटना को देखने के बाद से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उस लड़के की हत्या कर के तालाब में डाला गया है पिता ने प्रशासन से अपील किया है कि कृपया आप हमारे लड़के के हत्यारों को जल्द से जल्द खोजने वह न्याय दिलाने का कष्ट करें