दर्दनाक हादसा ट्रैक्टर थ्रेसर मे धान डालते समय धान के साथ थ्रेसर में गया ट्रेक्टर ड्राइवर हुई मृत्यु
ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की खास रिपोर्ट
सिंगरौली- जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम भलयाटोला में सुबह धान की गाहई ट्रैक्टर थ्रेसर से हो रहा था। उसी दरमियान ट्रैक्टर ड्राइवर बबलू सिंह पिता जयलाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोरवानी थ्रेसर मशीन में धान डाल रहा था खुद की लापरवाही की वजह से उसका पैर थ्रेसर में फंस गया और थ्रेसर में जा घुसा वहीं पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को तुरंत बंद किया और देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी,तुरंत आनन-फानन में सरई पुलिस को सूचना दिया गया। सरई पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर ट्रैक्टर सहित शव को सरई पीएम हाउस लाया गया।
ट्रैक्टर थ्रेसर से शव को बाहर निकालने के लिए कोई आगे नहीं आया वहीं पर सरई पुलिस एवं समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी द्वारा ट्रैक्टर थ्रेसर से शव को बाहर सुरक्षित निकाला गया जिसके उपरांत पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया गया। सरई पुलिस ASI शेषमणि टांडिया, सूर्यपाल सिंह, बंसलाल प्रजापति, बबलू यादव, इनका अहम भूमिका रही।