धिरौली कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु जनसुनवाई

धिरौली कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु जनसुनवाई


 ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- राज्य सरकार की ओर से धिरौली कोल ब्लॉक के लिए जिला सिंगरौली, तहसील सरई अंतर्गत ग्राम धिरौली, फाटपानी, झलरी, आमडांड, अमरई खोह, बेलवार, सिरसवाह और बासी बेरदाहा की भूमियों का अर्जन करने के उद्देश्य से जनसुनवाई शुरू हो गयी है। गुरुवार को आयोजित धिरौली पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में धिरौली और फाटपानी गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। 



इस मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से श्री बी पी पांडे, जॉइन्ट कलेक्टर सिंगरौली, श्री विकास सिंह, जॉइन्ट कलेक्टर और भूअर्जन अधिकारी सिंगरौली, श्री डी पी वर्मन, एडीएम सिंगरौली और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन की  तरफ से मंच का संचालन जॉइन्ट कलेक्टर श्री  बी पी पांडे ने किया जहां जनप्रतिनिधि के तौर पर धिरौली पंचायत की सरपंच श्रीमती पारवती सिंह मौजूद थीं।  धिरौली कोल ब्लॉक के लिए कुल 554.01  हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित की जाएगी जिसमें  ग्राम धिरौली की 195.01  हेक्टेयर और ग्राम फाटपानी की 31.6  हेक्टेयर जमीन शामिल है। गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा धिरौली कोल ब्लॉक का आवंटन अदाणी समूह की स्ट्रेटाटेक मिनरल्स रिसोर्सेस को किया गया है। धिरौली कोल ब्लॉक निजी और सरकारी जमीन मिलाकर कुल 2672 हेक्टेयर में फैला है।



लोक सुनवाई के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुछ ग्रामीणों ने  परियोजना के लिए अपना विचार और सुझाव व्यक्त किया।  भारी संख्यां में स्थानीय लोगों ने भूमि अर्जन स्वीकृति के प्रस्ताव के लिए अपना समर्थन दिया। 12 बजे से 3 बजे तक चले इस लोकसुनवाई में स्थानीय लोगों ने अपनी राय रखी और परियोजना के पक्ष में जमकर अपना समर्थन दिया।




 जनप्रतिनिधियों ने माना कि खदान के शुरू होने से सैकड़ों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।  जिला प्रशासन के तरफ से अधिकारियों ने जनसुनवाई में उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खदान के शुरू होने से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्थान होगा जिससे तेजी से सामाजिक विकास  होगा।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image