सिंगरौली सुलियरी कोल माइंस में लगातार चल रहे धरने को प्रशासन ने 144 धारा आचार संगिता के उल्लंघन कह कर करवाया बंद
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सुलियरी कोल माइंस में लगातार चल रहे धरने को बंद करवाने के बाद एपीएमडीसी कंपनी प्रशासन के माध्यम से काम को चालू करवाया पर विस्थापित परिवार के कुछ महिलाएं काम के जगह पर जाकर के काम को रोका पर देखना है यह काम कब तक रुका रहता है प्रशासन काफी तौर पर लगा है काम को जारी रखना उपस्थित तहसीलदार साहब एसडीएम देवसर लंघाढोल थाना प्रभारी सरई थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ रुकवाने की कोशिश किया जा रहा है
प्रशासन का कहना है जो मांगे हैं उसको हम पूरा कर रहे हैं धीरे-धीरे करके हमको समय चाहिए दो-तीन महीने का समय मांग रहे हैं पर विस्थापितों ने कहती है कि हम समय देते देते प्रशासन पर रूठ गए हैं हम अब समय नहीं देंगे पहले हमारी मांगे कर ले इसके बाद कंपनी अपना काम करें