सिंगरौली जिले से बरगवां पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर दिनदहाड़े महिला की निर्मम हत्या किया गिरफ्तार

सिंगरौली जिले से बरगवां पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर दिनदहाड़े महिला की निर्मम हत्या किया गिरफ्तार 


जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- बरगवां थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। 

जानकारी अनुसार मंगलवार के अपरान्ह गोनर्रा क्षेत्र के पोडी बरगवां में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पर पहुंचे बरगवां निरीक्षक आरपी सिंह ने सब को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पीएम हेतु भिजवाया। वही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्रामीणों से पूछताछ की गई। जो सूचनाकर्ता पूनम पनिका ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/12/2021 को यह अपने घर में थी , उसी दौरान संतोषी पनिका अपने घर तरफ से दौड़ते हुये आई बोली कि दीदी शम्भू दयाल मुझसे लड़ाई झगड़ा कर रहा है, तथा बलुआ लेकर मारने के लिये आ रहा है और गाली गलौज कर रहा है। संतोषी पूनम पनिका को बता ही रही थी कि तभी शम्भू दयाल पनिका बलुआ लेकर संतोषी के तरफ आया तथा गाली गलौज कर बलुआ से संतोषी के बायें हाथ मे मार दिया, संतोषी भागने लगी तभी जल्दी जल्दी शम्भू दयाल ने संतोषी के पीछे तरफ कमर एवं सिर मे चार, पांच बलुआ मार दिया जिससे संतोषी वहीं जमीन पर गिर गई और वहीं पर मर गई। शम्भू दयाल संतोषी के बच्चो को मारने के लिये दौड़ा तो यह पीछे से बलुआ पकड़ ली तब शम्भू दयाल बलुआ अपने तरफ खींच लिया जिससे इसके दाहिने हाथ की अंगुलियों मे चोट लगी है।



जिस पर अपराध क्रमांक 695/2021 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के क्रम में आरोपी की पतारसी की गई जो आरोपी शम्भू दयाल पनिका पिता बबुआराम पनिका उम्र 29 वर्ष निवासी पोडी बरगवां थाना बरगवां दस्तयाब हुआ, जिससे पूछताछ की गई जो बताया कि इसकी पत्नी करीब एक साल से उसको छोड़कर अपने मायके चली गई है, जो इसको शक था की संतोषी ने इसकी पत्नी को बहका दिया है। जिसके कारण यह संतोषी से बुराई मानता था। इसी बात पर से मंगलवार के दोपहर में इसका संतोषी से झगड़ा शुरू हो गया, तथा यह गुस्से मे आकर संतोषी को बलुआ से मारकर हत्या कर दिया था। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित बलुआ (फरसी) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

विषेष योगदान 

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में सउनि सजीत बघेल, प्रवीण मरावी, राजेश परिहार, प्र.आर. नरेन्द्र यादव, फूल सिंह एवं आरक्षक विवेक सिंह, विकेश सिंह, संदीप पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image