ऋषि जन चेतना समिति एवं युवा संगठन की ओर से राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए राष्ट्रीय भ्रातृ यज्ञ समारोह का आयोजन

ऋषि जन चेतना समिति एवं युवा संगठन की ओर से राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए राष्ट्रीय भ्रातृ यज्ञ समारोह का आयोजन



जिला सोनीपत हरियाणा थाना खुर्द तहसील खरखोदा 12 दिसंबर ऋषि जन चेतना समिति एवं युवा संगठन थाना खुर्द तहसील खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा की ओर से राष्ट्रीय एकता अखंडता खुशहाली एवं सामाजिक समरसता के लिए राष्ट्रीय भ्रातृ यज्ञ समारोह का आयोजन खेल ग्राउंड में पंडित दुर्गा दत्त शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना 



जिला सोनीपत के साथ गांव के सैकड़ों बुजुर्गों युवाओं बच्चों और माताओं बहनों ने राष्ट्र के प्रति सच्चा प्रेम करने वाले शहीदों को महापुरुषों को नमन करते हुए यज्ञ में आहुतियां देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर गांव के बच्चों द्वारा देश भक्ति भजन कविता गीत रागनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर 



जिसमें दहेज प्रथा पर्यावरण की सुरक्षा जल संरक्षण नशे की बढ़ती प्रवृत्ति महिलाओं पर हो रहे शोषण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समाज में बढ़ रहे अपराध भ्रष्टाचार जातिवाद सांप्रदायिकता बाद आदि विषयों पर कड़े प्रहार किए संस्था की तरफ से गांव की 48 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया       



इस अवसर पर कवि लेखक ऋषि पाल भदाना ने कहां अपने प्यारे भारत देश के आदर्श सेवा व त्याग रहे हैं इन्हीं आदर्शों को अपने देश के  शहीदों  व महापुरुषों ने अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन को महान बनाया था ओर इन्ही आदर्शों को हम सब भारतीयों ने अपनाकर अपने देश के लोगों की सेवा करनी चाहिए उन्होंने कहा आज का इंसान दुखी क्यों है क्योंकि वह दो नाव पर पैर रखे हुए हैं वह बाहरी दिखावे से कुछ है अंदरुनी कुछ है



 तभी वह दुखी है परेशान है अगर इंसान को सचमुच सुखी रहना है तो उसे एक ही नाव पैर रखना पड़ेगा ऋषि पाल भदाना ने अपनी स्वरचित देशभक्ति व सामाजिक कविताओं के माध्यम से उपस्थित जनों को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाया है वह उसे बचाने की अपील करते हुए कहां की भारत के गिरते हुए नैतिक स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करो चरित्र रही है इसकी सबसे बड़ी पूंजी  ऐसा तुम अपने आप पर विश्वास करो 



और दुनिया पूजे इस भारत की मिट्टी को आज ऐसी तुम हुकार भरो युवा संगठन की ओर से प्रधान कल्लू शर्मा की ओर से ऋषि पाल भदाना जी का फूल मालाओं से स्वागत व धन्यवाद किया गया मंच का संचालन रितु शर्मा ने किया शिक्षा खेल कला क्षेत्र मे करीना शिवानी मुस्कान दीपिका सकीना आरुषि मानसी रोमा नवीन आस्था देवी तुलसी हार्दिक तन्वी कार्तिक सृष्टि   प्रांजल सिमरन सरिता मानसी जानवी अंशुल विशाल रूबी दीक्षा सरिता खुशी निशुल्क ट्यूशन सेंटर यूथ एजुकेशन एंड डिप्लोमेट सोसाइटी के सदस्यों सहित 48 गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉ रोशन लाल कुलदीप तुरकपुर प्रधान नरेंद्र थाना खुर्द प्रधान संदीप पराशर कव्वाली मुकेश शर्मा मास्टर जयकिशन मास्टर सूकेंदर मास्टर जोगिंदर धर्मवीर राजेश सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image