10 महीने से गुमशुदा पवन मंडल को आज तक क्यों नहीं खोज पायी पुलिस प्रशासन आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यूँ
जिला गाजियाबाद से चंद्रपाल की खास रिपोर्ट
थाने पर जाओ तो गुमराह करके वापस कर देता है मैंने थाने पर लड़के का फोटो दिया सब कुछ किया लेकिन आज तक हमारे लड़के का पता नहीं चल पाया जिसमें पुलिस प्रशासन काफी लापरवाही कर रही है पुलिस थाने में जाओ तो प्रशासन अच्छे से बात नहीं करती है बदतमीजी से बात करती है पुलिस प्रशासन इस तरीके से बात करती है जैसे लगता है हम उनके कुत्ते हैं हम उनके गुलाम हैं हम उन्हें उन से कर्जा मांगने गए हैं फटकार के भगाते हैं तमीज से बात नहीं करते हैं पुलिस प्रशासन से पुलिस प्रशासन की इस रवैया से भरोसा उठता जा रहा है हम एक दुखी पिता हैं और बच्चे का बिछड़ने का गम क्या होता है सिर्फ पिता ही समझ सकता है हम इस समाचार के माध्यम से अपने लड़के का फोटो भेज रहे हैं अगर आप सबको जानकारी होता है कृपया आप लोग हमें सूचित करें जिसका नंबर भी हम संलग्न कर रहे हैं और अगर या खबर उच्च अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी अगर पढ़ रहे हैं तो कृपया खाने को आदेशित करें कि हमारे लड़के को खोजने में मदद करें एक दुखी पिता को लड़के से मिलाने का बहुत बड़ा आभार होगा आप लोगों का बहुत बड़ा एहसान मंद होगा
जिस किसी भाई बंधुओं को अगर यह लड़का मिलता है तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा-9990350554,8527435496