जयंत उप चेक पोस्ट पर वाहनों से की जा रही है अवैध वसूली शिकायतों के बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा नहीं हो रही है कोई कार्यवाही

जयंत उप चेक पोस्ट पर वाहनों से की जा रही है अवैध वसूली शिकायतों के बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा नहीं हो रही है कोई कार्यवाही

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय संवाददाता धर्मेन्द्र शाह की खाश रिपोर्ट 



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-जयन्त उप चेकपोस्ट पर वाहनों से की जा रही वसूली, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करना कलेक्टर एवं RTO अधिकारी की मिलीभगत दर्शाता है। जयन्त उप चेक पोस्ट वाहनों की चेकिंग के नाम जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले के इन चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके कई वीडियो और फोटो आर वी न्यूज़ लाइव और रिर्टन विश्वकाशी की कैमरा में कैद वीडियो हो चुके हैं। कई वाहन चालक तो विभाग के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत भी कई बार कर चुके हैं,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन पर मेहरबानी दिखा रहे हैं और महीनवारी ले रहे हैं।

इन चेक पोस्ट को इस मकसद से बनाया गया है कि अवैध परिवहन रोकना,वाहनों से टैक्स वसूलना, अनफिट और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क पर चलने से रोकना और वाहनों की चेकिंग करना है,लेकिन देखा जा रहा है कि,चेक पोस्ट पर यह सब कार्य करने की बजाए वाहनों से महज वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि, जिन वाहन चालकों के पास सभी दस्तावेज होते हैं और वह नियम-कायदों के तहत अपने वाहनों को चला रहे हैं। उनसे भी यह चेक पोस्ट पर लगे निजी कर्मचारी जमकर अवैध वसूली करते हैं। कई बार किराए के लोग वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं भी कर चुके हैं। जिसकी शिकायतें भी पूर्व में हुई हैं लेकिन,विभाग के आला अफसरों के दबाव में संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती अन्य गाड़ियों के अलावा बताया जाता है कि कुछ सिंगरौली जिले क्षेत्रों के विधायक संसाद एवं इनके लोगों की अवैध लोडिंग गाड़िया आती है जो अवैध होती जैसे रेत,कोयला,शराब पेट्रोल डीजल गाड़ी नासिली दवाइया एवं अन्य।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image