भोपाल ब्रेकिंग:-चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान..बीते 24 घण्टो में 80 हजार से ज्यादा टेस्ट किये है..जिसमे लगभग 7 हजार पॉजिटव मरीज मिले है..
RV न्यूज़ लाइव जिला छतरपुर ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर
मध्य प्रदेश,प्रदेश में वर्तमान में करीब 52 हजार एक्टिव प्रकरण मौजूद है...प्रदेश में संक्रमण की दर घट रही है..प्रदेश में डेढ फीसदी संक्रमण मरीज ही हॉस्पिटल में भर्ती है.. हमने 11 करोड़ वेक्सीन के प्रदेश में लगा दी है..सीएम शिवराज कोरोना कि समीक्षा लगातार कर रहे है..सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आंगनबाड़ी खोल दी गई है..बच्चो के विकास के लिए आंगनबाड़ी खोलना जरूरी है..
हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर निर्णय लिए जा रहे है..बजट पर कांग्रेस विधयकों के आरोप पर बोले सांरग..हमारी सरकार ने सभी से बजट के लिए राय मांगी है..कांग्रेस के विधायक अपने आप को जनता से ऊपर समझते है..कंग्रेस के एक भी विधायक ने एक भी सुझाव बजट के लिए नही दिए..MP में गोवंश पर शुरू हुई सियासित पर बोले मंत्री सांरग..कांग्रेस को हर मुद्दे पर राजनीति करना है..
गौमाता के संरक्षण की कांग्रेस किस मुह से बात करते है...कांग्रेस नेता खुलेआम गौ मांस खाने की वकालत करते है..कांग्रेस हमेशा गौवंश में खिलाफ रहे है..कांग्रेस नेता गौ मास खाने वालों का संरक्षण करते है..